Site icon Revoi.in

‘नेशनल सिनेमा डे’ के मौके पर आज सभी सिनेमाघरों में 75 रुपये में दिखाई जा रहीं फिल्में

Social Share

मुंबई, 23 सितम्बर। आज पूरे देशभर के सिनेमाघरों में ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर शुक्रवार को देश के सभी सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपये का टिकट खरीदकर दर्शक फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं। दर्शकों को यह सौगात मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दी है।

फिल्म निर्माता, निर्देशक और एक्टर्स भी काफी उत्साहित

वैसे तो ‘नेशनल सिनेमा दिवस’ 16 सितम्बर को मनाया जाने वाला था, लेकिन बाद में इसे मनाने के लिए आज का दिन यानी 23 सितम्बर का तय हुआ। इस खबर से जहां दर्शकों में खुशी की लहर है वहीं फिल्म निर्माता, निर्देशक और एक्टर्स भी काफी उत्साहित हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसका सीधा फायदा हाल ही में रिलीज फिल्मों को होने वाला है।

देशभर की 4000 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स स्क्रीन्स पर फिल्म ब्रह्मास्त्र‘ भी दिखाई जा रही

आज सिनेमाघरों में शोज हाउसफुल देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में देशभर की 4000 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स स्क्रीन्स पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के टिकट की भी कीमत मात्र 75 रुपये रखी गई है। इस फिल्म की बुकिंग भी जोरों से हो रही है। वैसे तो यह फिल्म अब तक 230 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, लेकिन टिकट बुकिंग की तेजी को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही यह आंकड़ा 250 करोड़ रुपये पार चला जाएगा।