Site icon hindi.revoi.in

पुरी : माझी सरकार के निर्देश पर भगवान जगन्नाथ मंदिर में 46 वर्षों बाद खुले रत्न भंडार के ताले

Social Share

पुरी, 14 जुलाई। ओडिशा में मोहन चरण माझी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के निर्देश पर पुरी स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार 46 वर्षों बाद रविवार को खोला गया ताकि आभूषणों और अन्य मूल्यवान सामानों की सूची बनाई जा सके। उल्लेखनीय है कि 12वीं सदी में निर्मित मंदिर के रखरखाव का काम एएसआई देखता है। वहीं मंदिर का रत्न भंडार आखिरी बार 1978 में खोला गया था।

पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने बताया, ‘रविवार को रत्न भंडार को फिर से खोलने से पहले पूरी तैयारी की गई। इसके तहत श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम के अनुसार सरकार के जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का सख्ती से पालन किया गया।

ओडिशा हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस विश्वनाथ रथ की अध्यक्षता वाली विशेष समिति के सदस्य सौमेंद्र मुदुली ने कहा था, ‘राज्य सरकार की गठित 16 सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति ने 14 जुलाई को रत्न भंडार को फिर से खोलने की सिफारिश की है। पारंपरिक पोशाक के साथ हम सबसे पहले मंदिर के अंदर भगवान लोकनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे।’

रत्न भंडार के अंदर एक संरक्षक सांप होने की अफवाहों पर दास महापात्र ने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई अड़चन नहीं है। ओडिशा सरकार ने शनिवार को ही चार दशकों से अधिक समय के बाद रत्न भंडार को खोलने की मंजूरी दे दी थी ताकि वहां संग्रहीत आभूषणों सहित कीमती वस्तुओं की सूची बनाई जा सके।

सरकार द्वारा जारी एसओपी तीन चरणों में लागू

न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ ने कहा, “बैठक में चर्चा और ‘पुरोहितों’ और ‘मुक्ति मंडप’ के सुझावों के अनुसार, रत्न भंडार के खुलने का सही समय दोपहर 1.28 बजे तय किया गया। सरकार द्वारा जारी किए गए एसओपी को तीन भागों में लागू किया गया। जैसा कि निर्धारित है और जैसा कि सभी जानते हैं, सरकार पहले ही तीन भागों में आवश्यक एसओपी लेकर आ चुकी है। उन्होंने कहा, “गर्भगृह के अंदर खंडवार और पूर्व-आवंटित कमरों में दोनों ‘भंडारों’ में कीमती सामान और सामान रखा हुआ है।”

वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गईं

जस्टिस रथ ने बताया कि यह प्रक्रिया काफी चुनौतीपूर्ण होगी क्योंकि उन्हें अभी भी यह पता नहीं है कि रत्न भंडार 1985 में आखिरी बार कब खुला था और वहां क्या स्थिति थी। ताला खोलने के पहले से दो वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की गईं ताकि प्रमाणीकरण रहे।

आरबीआई अफसर की मौजूदगी में बनाई जाएगी डिजिटल सूची

सूची बनाने का काम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के प्रतिनिधि की मौजूदगी में शुरू हुआ। गिनती पूरी होने के बाद एक डिजिटल सूची बनाई जाएगी। जस्टिस रथ ने बताया, हमने इसमें भारतीय रिजर्व बैंक को शामिल करने का अनुरोध किया था उसके अनुरूप इसमें आरबीआई के प्रतिनिधि को शामिल किया गया। आभूषणों की गिनती के बाद हम एक डिजिटल सूची बनाएंगे, जिसमें तस्वीरें, उनका वजन और उनकी गुणवत्ता जैसी अन्य चीजें शामिल होंगी। सभी चीजों के साथ एक डिजिटल सूची बनाई जाएगी। डिजिटल सूची एक संदर्भ दस्तावेज होगी।’

Exit mobile version