Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी : सावन के पहले सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ेंगे श्रद्धालु, जिला प्रशासन की तैयारियां पूर्ण

Social Share

वाराणसी, 21 जुलाई। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देशऩ में वाराणसी जिला प्रशासन ने सोमवार से प्रारंभ हो रहे सावन मास के दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के साथ ही श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन, सुरक्षा और सुविधा के लिए अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

कमिश्नर की अध्यक्षता में बैठक, तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

उल्लेखनीय है कि वैसे तो बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, लेकिन सावन माह में काशी के शिवालयों, विशेष रूप से श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन का विशेष महात्म्य है। धाम में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदान की जाने वालीं समस्त सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आज वाराणसी मंडल के आयुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि सावन भगवान शिव का अति प्रिय माह माना जाता है। 22 जुलाई से 19 अगस्त तक सावन माह में इस बार पांच सोमवार पड़ेंगे। पहले सोमवार को बाबा के जलाभिषेक के लिए रविवार देर रात से शिव भक्तों की कतार लग चुकी थी। इनमें बड़ी संख्या में कांवड़िए शामिल हैं। इसी क्रम में प्रयागराज से वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों के लिए एक लेन सुरक्षित किया गया है।

पहली बार श्री काशी विश्वनाथ के लाइव दर्शन की सुविधा

इस वर्ष श्रावण मास पर सुरक्षा एवं सुविधा हेतु अनेक नवाचार प्रथम बार किया जा रहा हैI पहली बार श्री काशी विश्वनाथ महादेव के दर्शन-पूजन के लाइव दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। लाइव दर्शन को मंदिर न्यास की वेबसाइट, मंदिर न्यास के आधिकारिक यू- ट्यूब चैनल एवं आधिकारिक प्रसारण साझीदार टाटा स्काई के प्लेटफार्म से स्ट्रीम किया जाएगाI पहली बार ही जिग जैग रेलिंग में ऊपर एवं नीचे दोनो तरफ बैरिकेड लॉग बंधवा कर भीड़ के दबाव से होने वाले बैरिकेड डिफेसमेंट को रोकने की प्रभावी व्यवस्था भी की जा रही है।

गंगा घाट की तरफ से खड़ी चढ़ाई वाली सीढ़ियों पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु रेलिंग भी इंस्टॉल की गई है। इस वर्ष यह भी नवीन व्यवस्था की गई है, जिससे पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं को इंडस्ट्रियल एयर कूलर के माध्यम से उमस एवं गर्मी से राहत मिल सके। अन्य सुविधाओं में प्रत्येक वर्ष की भांति नियमित अंतराल पर संपूर्ण धाम क्षेत्र में शीतल पेय जल की व्यवस्था रहेगी। चिकित्सकीय प्रबंध एवं ओआरएस तथा ग्लूकोज की आवश्यकतानुसार उपलब्धता की व्यवस्था भी की गई है।

काशीवासियों के लिए सोमवार को दैनिक पास रहेगा निरस्त

बैठक में काशीवासियों के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि द्वार 4B (काशी द्वार) से उनके दर्शन का जो परीक्षण हो रहा था, वह सुचारू ढंग से चला। इसके दृष्टिगत श्रावण मास में यह व्यवस्था सोमवार की तिथियों तथा अन्य पर्व की तिथियों को छोड़ कर लागू की जा रही है, जो मंगलवार से प्रभावी होगी।

सोमवार व पर्व दिवसों पर बाबा के स्पर्श दर्शन पर भी रोक

काशीवासियों के लिए श्रावण सोमवार तथा पर्व दिवसों के अतिरिक्त प्रतिदिन तड़के चार बजे से पांच बजे स्पर्श दर्शन व शाम चार से पांच बजे तक झॉकी दर्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। नेमी दर्शनार्थियों सहित समस्त काशीवासियों के लिए यही द्वार श्रावण सोमवार एवं अन्य पर्व विशेष दिवसों के अतिरिक्त सामान्य दिनों में उपलब्ध कराया जाएगा। इस द्वार से प्रवेश हेतु काशी के दर्ज पते (एड्रेस) वाला आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र एपिक कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि आई डी कार्ड के आधार पर प्रवेश मान्य होगा, अतः किसी प्रकार के भुगतान आधारित प्रवेश पास की आवश्यकता नहीं होगी।

Exit mobile version