मुंबई, 26 अगस्त। हिंदी और साउथ फिल्मों को लेकर पिछले कुछ समय से लंबी डिबेट चल रही है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देखें तो हिंदी से ज्यादा साउथ फिल्में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है द कश्मीर फाइल्स जिसमे अनुपम खेर भी थे। अब अनुपम ने हिंदी और साउथ की डिबेट पर अपना भी रिएक्शन दिया है। इस दौरान अनुपम ने साउथ फिल्मों की तारीफ की है।
वहीं हिंदी फिल्मों को लेकर कहा कि यहां सिर्फ स्टार्स पर फोकस करते हैं, कंटेंट पर नहीं। साउथ में कंटेंट पर फोकस किया जाता है। दरअसल, हाल ही में अनुपम की फिल्म कार्तिकेय 2 रिलीज हुई है जो कि एक तेलुगु फिल्म है। इस फिल्म ने लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन और दोबारा को पीछे छोड़ दिया। इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ लीड रोल में हैं। अनुपम ने साउथ इंडियन फिल्मों की जो अप्रोच है उसकी तारीफ की है।
- हम दर्शकों के बारे में नहीं सोचते
बातचीत के दौरान निखिल कहते हैं कि अगर आपको दर्शकों तक फिल्म पहुंचानी है तो आपको उन्हें पहले समझना होगा। इस पर अनुपम कहते हैं, ‘आप कंज्यूमर के बारे में सोचते हैं। दिक्कत वहां से शुरू होती है जब आप कंज्यूमर को नहीं देखते और ऐसा सोचते हैं हम आप पर एहसान कर रहे हैं एक शानदार फिल्म बनाकर। अब आप एक अच्छी फिल्म देख रहे हो।’ सामूहिक प्रयास से महानता प्राप्त होती है और जो मैंने तेलुगु में फिल्में करके सीखा है। मैंने तेलुगु में एक और फिल्म की है। मैंने तमिल भाषा में भी एक फिल्म की है। मैं अब एक मलयालम फिल्म करने वाला हूं।
- बॉलीवुड करता हॉलीवुड की नकल
एक्टर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि वहां पर मैं दोनों के बीच अंतर नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि (उनका) सिनेमा प्रासंगिक है क्योंकि वे हॉलीवुड की नकल नहीं कर रहे हैं। वे स्टोरी बता रहे हैं और यहां हम स्टार बेच रहे हैं।’ फिल्म कार्तिकेय 2 की बात करें तो ये एक मिस्ट्री एडवेंचर फिल्म है जिसे चंदू मोंदेती लिख रहे हैं और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म साल 2014 में आई फिल्म कार्तिकेय का सीक्वल है। इस फिल्म में अनुपम सपोर्टिंग रोल में हैं। फिल्म के सक्सेस होने पर अनुपम ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, मेरी तो निकल पड़ी दोस्तों। द कश्मीर फाइल्स के बाद मेरी कार्तिकेय 2 फिल्म भी ब्लॉकबस्टर है।