Site icon hindi.revoi.in

खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल की गिरफ्तारी पर उसके चाचा ने कहा – ‘परिवार की सारी चिंता खत्म, अब हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

चंडीगढ़, 23 अप्रैल। भगोड़े खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस द्वारा जरनैल सिंह भिंडरावाले के मोगा जिले स्थित रोडे गांव से गिरफ्तार करने के बाद उसके परिजनों का बयान सामने आया है।

इससे पहले जब अमृतपाल 18 मार्च को फरार हुआ था तो अमृतपाल के परिजन लगातार यही कह रहे थे कि अमृतपाल उनके संपर्क में नहीं है और उनका यह भी आरोप था कि उसे मुठभेड़ में मारा जा सकता है। लेकिन अब रविवार की सुबह-सुबह अमृतपाल की गिरफ्तार के बाद उसके चाचा सुखचैन सिंह ने कहा, ‘परिवार की सारी चिंता खत्म हो गई, हमारे लिए कानूनी लड़ाई का दरवाजा खुल गया है और अब हम अदालती लड़ाई लड़ेंगे।’

पंजाब पुलिस से बतौर इंस्पेक्टर रिटायर होने वाले सुखचैन सिंह ने मीडिया को बताया, ‘अमृतपाल को चाहे पुलिस ने गिरफ्तार किया हो या उसने आत्मसमर्पण किया हो। यह हमारे लिए राहत की बात है। अब हम चैन से सांस ले सकते हैं। चूंकि उस पर एनएसए लगा है। इस कारण पुलिस उसे असम के डिब्रूगढ़ जेल ले जा रही है। अब हम उसके लिए कानूनी लड़ाई शुरू करेंगे।’

अमृतपाल की गिरफ्तारी के संबंध में सुखचैन ने बताया कि परिवार को उसकी गिरफ्तारी के बारे में रविवार की सुबह टेलीविजन से पता चला। सुखचैन ने कहा, ‘सुबह की अरदास के बाद मैंने जब टीवी खोला तो मैंने चैनलों को देखा कि वो अमृतपाल की गिरफ्तारी की खबर चला रहे हैं।’

अमृतपाल के दूसरे चाचा हरजीत सिंह पहले से ही डिब्रूगढ़ जेल में बंद

गौरतलब है कि सुखचैन सिंह के अलावा अमृतपाल के एक और चाचा हरजीत सिंह हैं, जो पहले से ही डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। पंजाब पुलिस ने उन्हें 18 मार्च से अमृतपाल के खिलाफ शुरू की गई काररवाई में गिरफ्तार किया था और उन पर भी एनएसए लगा है।

वहीं पंजाब पुलिस की ओर से विशेष पुलिस महानिदेशक (आंतरिक सुरक्षा) आरएन ढोके ने पत्रकारों से बताया कि अमृतपाल पर भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत मामला दर्ज है। इसलिए उसे भी गिरफ्तार करके असम के डिब्रूगढ़ भेजा जा रहा है, जहां उसके नौ अन्य साथी पहले से बंद हैं। अमृतपाल को पहले बठिंडा ले जाया गया और वहां से उसे असम के डिब्रूगढ़ जेल रवाना किया गया।

अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी

इस बीच अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अमृतसर सहित कई अन्य संवेदनशील शहरों में पुलिस की गश्त बढ़ा गई है और पुलिस अधिकारी बराबर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। राज्य के आला पुलिस अधिकारी हर एक पल की जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ साझा कर रहे हैं, वहीं दिल्ली में भी गृह मंत्रालय के अधिकारी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से हर पल की अपडेट ले रहे हैं।

बीते दिनों जब अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर बेहद खामोशी के साथ भारत से लंदन जाने की फिराक में थी तो उसे कथिततौर पर सुरक्षा अधिकारियों ने अमृतसर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया था और फिर पूछताछ की थी। मामले को लेकर पंजाब में सियासत भी शुरू हो गई और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल ने पंजाब की मौजूदा भगवंत मान सरकार पर अमृतपाल सिंह की पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

Exit mobile version