Site icon hindi.revoi.in

सोना तस्करी में एक्ट्रेस बेटी की गिरफ्तारी पर डीजीपी राव ने कहा – ‘रान्या हमारे साथ नहीं रहती’

Social Share

नई दिल्ली, 5 मार्च। कन्नड़ और तमिल फिल्मों की अभिनेत्री और कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के महानिदेशक रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव को दुबई से सोना तस्करी करने के आरोप में बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया है। रान्या को मंगलवार की देर रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य के 14.8 किलोग्राम विदेशी सोने के साथ पकड़ा गया। इस घटना पर रान्या के पिता रामचंद्र राव ने कहा कि इस खबर से वह खुद हैरान हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रान्या उनके साथ नहीं रहती।

‘किसी भी अन्य पिता की तरह मैं भी सदमे में हूं’

डीजीपी रामचंद्र राव ने कहा, ‘जब मीडिया के जरिए ऐसी घटना मेरे संज्ञान में आई तो मैं भी हैरान और हताश हो गया। मुझे इनमें से किसी भी चीज की जानकारी नहीं थी, किसी भी अन्य पिता की तरह मैं भी सदमे में हूं।’

रान्या हमारे साथ नहीं रहती, अलग रहती है

एक्ट्रेस के आईपीएस पिता रामचंद्र राव ने कहा, ‘वह (रान्या) हमारे साथ नहीं रह रही है, वह अपने पति के साथ अलग रह रही है। कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण उनके बीच कुछ समस्या होनी चाहिए। खैर, कानून अपना काम करेगा, मेरे करिअर में कोई काला धब्बा नहीं है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।’

एक किलो सोना लाने का एक लाख रुपये चार्ज

इस बीच सूत्रों का कहना है कि रान्या ने पिछले वर्ष करीब 30 बार दुबई की यात्रा की और हर बार सोना भारत लाई है। वह अपने शरीर पर सोना चिपका कर और उसके कपड़ों में छिपाकर सुरक्षा से बच निकला करती थी। यात्रा के दौरान वह हेरफेर की हुई जैकेट और कमरबंद का इस्तेमाल करती थी।

अब तक की जांच में सामने आया है कि रान्या एक किलो तस्करी किए गए सोने पर एक लाख रुपये कमा रही थी और एक यात्रा में 12-13 लाख रुपये तक कमाती थी। डीआरआई की नजर में होने के कारण, रान्या की निगरानी की जा रही थी। दुबई से लौटते समय उसे हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि बार-बार दुबई जाने वालों को डीआरआई नियमों के मुताबिक सावधानीपूर्वक जांच की जाती है।

Exit mobile version