Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस में शामिल होने की सलाह पर गडकरी ने जवाब दिया था – ‘कुएं में कूद जाऊंगा…’

Social Share

नागपुर, 17 जून। नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा देशभर में कार्यक्रम और सभाओं का आयोजन कर केंद्र की उपलब्धियां लोगों को बता रही है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के भंडारा में एक सभा को संबोधित करते हुए अपने शुरुआती दिनों को याद किया और पार्टी की यात्रा के बारे में बात की।

एक किस्सा सुनाते हुए गडकरी ने कहा, ‘ये उस वक्त की बात है, जब मैं छात्र नेता था। तब मेरे एक दोस्त ने कहा था कि तुम एक अच्छे इंसान हो। तुम्हारा राजनीतिक भविष्य अच्छा है। आपको कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए। इस पर मैंने कहा था कि मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की बजाय कुएं में कूदना पसंद करूंगा क्योंकि मुझे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पसंद नहीं है।’

श्रीकांत जिचकर ने गडकरी को दी थी कांग्रेस में शामिल होने की सलाह

गडकरी ने बताया कि यह सलाह उन्हें दिवंगत कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने दी थी। कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने कहा था कि आपकी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है। श्रीकांत जिचकर की इस बात पर गडकरी ने कहा, ‘मुझे भाजपा और उसकी विचारधारा पर पूरा भरोसा है और मैं इसके लिए काम करना जारी रखूंगा।’

‘पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का भविष्य बहुत उज्ज्वल

गडकरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने पिछले नौ वर्षों में देश में कांग्रेस के 60 वर्षों के शासन की तुलना में दोगुना काम किया है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस जबसे बनी है, कई बार टूट चुकी है। हमें अपने देश के लोकतंत्र के इतिहास को नहीं भूलना चाहिए। हमें भविष्य के लिए अतीत से सीखना चाहिए। अपने 60 साल के शासन में कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया, लेकिन निजी फायदे के लिए कई शिक्षण संस्थान खोले। कांग्रेस अपने 60 साल के शासन में जितना काम नहीं कर पाई, उससे दोगुना काम भाजपा सरकार ने पिछले नौ साल में किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।’

Exit mobile version