मुंबई, 19 जनवरी। जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप गुरुवार को यहां अपनी आने वाली फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत’ के ट्रेलर लॉन्च पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान अनुराग कश्यप से एक सवाल पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओं को फिल्मों के बारे में बोलने को लेकर नसीहत दी है, क्या इसका असर होगा?
‘जब आप नफरत को अपनी चुप्पी से मजबूत करते हैं, तब भीड़ अनियंत्रित हो जाती है‘
इस सवाल के जवाब में अनुराग कश्यप ने कहा, ‘अब बहुत देर हो चुकी है। यह बात वो चार वर्ष पहले कहते तो मुझे लगता है असर होता। अब मुझे नहीं लगता कि इस बात का कोई असर होगा। अब चीजें हाथ से निकली हुई हैं। ये अपने ही लोगों को कंट्रोल करने के बारे में है। जब आप नफरत को अपनी चुप्पी से मजबूत करते हैं तब ये इतनी ताकतवर हो जाती है कि भीड़ नियंत्रण से बाहर हो जाती है।’
इस देश में अब बहिष्कार की संस्कृति चल पड़ी है
फिल्मों के बॉयकॉट कल्चर के सवाल पर अनुराग कश्यप ने कहा, ‘हम बहुत अजीब समय में रह रहे हैं। दो साल बाद भी सुशांत सिंह राजपूत आज भी हर रोज ट्रेंड करते हैं। ये अजीब समय हैं, जहां हर चीज का बहिष्कार करना होता है। यह सिर्फ एक तरफ नहीं हो रहा है, यह हो रहा है। सभी का बहिष्कार किया जा रहा है, राजनीतिक दल, क्रिकेट टीम, हर किसी का। इस देश में अब बहिष्कार की संस्कृति चल पड़ी है।’
गौरतलब है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर हुए विवाद और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के फिल्म के गाने और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर आपत्ति जताने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक के दौरान भाजपा कैडर को बड़ा संदेश दिया था। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को फिल्मों के बारे में न बोलने को लेकर नसीहत दी थी। अनुराग कश्यप इसी मुद्दे पर जवाब दे रहे थे, जिन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राईडे, अग्ली जैसी फिल्में बनाई हैं। अनुराग की नई फिल्म ‘ऑल्मोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ तीन फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी।