Site icon hindi.revoi.in

समता दिवस पर कांग्रेस ने जगजीवन राम को किया नमन, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Social Share

नई दिल्ली, 5 अप्रैल। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व उपप्रधानमंत्री और दिग्गज नेता रहे बाबू जगजीवन राम की 118वीं जयंती पर उनकी समाधि समता स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। खरगे तथा राहुल गांधी ने समता स्थल पर जगजीवन राम की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान वहां जगजीवन राम की पुत्री तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सहित कई अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे। इस दौरान वहां सर्व धर्म सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वर्गों की लोगों ने हिस्सा लिया।

खरगे ने कहा “समता दिवस पर महान स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। समता के महानायक, बाबू जी समाज के कमज़ोर, शोषित और पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं उनके न्याय के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्षरत रहे तथा संसदीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया।”

राहुल गांधी ने कहा “बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें सादर नमन। बाबूजी ने अपना पूरा जीवन वंचितों, शोषितों और दलितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया। उन्होंने उनके हक और भागीदारी को मजबूत कर देश के लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती प्रदान की। उनके विचार और संघर्ष हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।”

Exit mobile version