Site icon hindi.revoi.in

कोरोना टीकाकरण का एक वर्ष पूर्ण, पीएम मोदी बोले – ‘अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सलाम’

Social Share

नई दिल्ली, 16 जनवरी। कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में शुरू हुए टीकाकरण अभियान का आज एक वर्ष पूरा हो गया। इन 365 दिनों के दौरान लगभग 157 करोड़ लोगों को कोरोनारोधी टीके की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। हालांकि 130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले देश में सम्पूर्ण टीकाकरण और बूस्टर डोज का लक्ष्य पाने के लिए युद्धस्तर पर संघर्ष जारी है।

गौरतलब है कि 16 जनवरी, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कोविड वैक्सिनेशन की शुरुआत की घोषणा की थी। पहले चरण में वैक्सीन डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना फ्रंट वॉरियर्स और गंभीर बीमारी से पीड़ित 60 से अधिक उम्र को टीके की डोज दी गई। फिर 45-60 वर्ष आयु वर्ग और 18-45 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू किया गया। अब इसी माह की शुरुआत से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के साथ-साथ वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने का भी अभियान भी शुरू हो चुका है।

 ‘टीकाकरण कार्यक्रम ने COVID-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में काफी ताकत जोड़ दी है

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा होने पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘मैं टीकाकरण अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सलाम करता हूं। हमारे टीकाकरण कार्यक्रम ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में काफी ताकत जोड़ दी है। इसने जीवन को बचाने और इस प्रकार आजीविका की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया है।’

अभियान में हमारे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका असाधारण

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘इस अभियान में हमारे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका असाधारण है। जब हम दूर-दराज के इलाकों में लोगों का टीकाकरण करते हुए या हमारे स्वास्थ्यकर्मियों को वहां टीके लेते हुए देखते हैं, तो हमारा दिल और दिमाग गर्व से भर जाता है।’

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहें और महामारी पर विजय प्राप्त करें

उन्होंने कहा, ‘महामारी से लड़ने के लिए भारत का दृष्टिकोण हमेशा विज्ञान आधारित रहेगा। हम अपने साथी नागरिकों को उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को भी बढ़ा रहे हैं। आइए, हम सभी COVID-19 संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते रहें और महामारी पर विजय प्राप्त करें।’

भारत में महामारी की दस्तक के बाद से 4.86 लाख लोगों की हो चुकी है मौत

गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है। भारत में महामारी की दस्तक के बाद से अब तक 4.86 लाख लोग काल के ग्रास बन चुके हैं। इस बीच कोविड वैक्सीन ने लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान की, जिससे महामारी की तीसरी लहर इतनी घातक नजर नहीं आ रही है।

65 करोड़ की आबादी को लग चुकी है टीके की दोनों डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अब तक करीब 92 फीसदी आबादी को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 69 फीसदी यानी करीब 65 करोड़ की आबादी को दोनों डोज लग चुकी हैं। 15 से 18 वर्ष तक के लगभग आठ करोड़ युवाओं को वैक्सीन की डोज लगाई जानी है, जिसमें से अब तक सवा तीन करोड़ बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है। इसी क्रम में बीते सोमवार से अब तक करीब 38 लाख बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है।

अमित शाह बोले – भारत ने विश्व में एक आदर्श स्थापित किया है

प्रधानमंत्री के अलावा अन्य नेताओं ने भी कोरोना टीकाकरण का एक साल पूरे होने पर देश को बधाई दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मजबूत व प्रेरक नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में विश्व के सबसे बड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रतिभावान वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सभी कोरोना योद्धाओं और देशवासियों को बधाई देता हूं।’

अमित शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व, दृढ़ संकल्प व निरंतर प्रयासों से भारत ने विश्व में एक आदर्श स्थापित किया है कि अगर सरकार व नागरिक देशहित में एकजुट होकर एक साझा लक्ष्य तय कर लें, तो कैसे देश हर चुनौती पर विजय पाकर असंभव को भी संभव बना सकता है।’

वैक्सिनेशन अभियान का यह एक साल भारत की संकल्पशक्ति को दर्शाता है : मांडविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने टीकाकरण अभियान को ‘दुनिया में सबसे सफल’ करार देते हुए लिखा, ‘कोरोना संकट काल में देश की एकजुटता और पीएम नरेंद्र मोदी जी की प्रतिबद्धता का परिणाम है कि देश ने ना सिर्फ वैक्सीन निर्मित की, बल्कि आबादी के एक बड़े हिस्से को बहुत कम समय में वैक्सिनेट भी किया। वैक्सिनेशन अभियान का यह एक साल भारत की संकल्पशक्ति को दर्शाता है।’

Exit mobile version