गुवाहाटी, 10 जून। असम चाय के 200 वर्ष पूरे होने पर राज्य सरकार ने किसानों के हित में बड़ी घोषणा की है और एक अप्रैल से तीन वर्ष की अवधि के लिए कृषि आय पर टैक्स छूट देने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में गुवाहाटी के जनता भवन में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। कैबिनेट के फैसलों की घोषणा करते हुए, असम के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने कहा कि राज्य कैबिनेट ने एक अप्रैल से तीन वर्ष की अवधि के लिए कृषि आय पर कर छूट देने के लिए असम कृषि आय कर अधिनियम, 1939 के तहत अधिसूचना जारी करने की मंजूरी दे दी है। असम चाय उद्योग के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है।
असम सरकार ने इसके साथ ही अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से गुवाहाटी के 250 सरकारी और निजी स्कूलों में 2024-27 में 6 करोड़ रुपये का ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम लागू करने का फैसला किया है।
इस संबंध में राज्य मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी। इसमें करीब 6 करोड़ रुपये लगेंगे। जयंत मल्ला बरुआ ने कहा कि कार्यक्रम एक प्रचलित गतिहीन जीवन शैली, एकाग्रता की कमी और किशोरों के स्कूल छोड़ने की चुनौतियों का समाधान करेगा। इसे जीएसटी परिषद की सिफारिशों के अनुसार प्रख्यापित किया जाना है।