नई दिल्ली, 16 दिसम्बर। भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला करने को लेकर शुक्रवार को निशाना साधा और भुट्टो के बयान को असभ्य करार देते हुए कहा कि यह उस देश (पाकिस्तान) के लिए भी एक ‘नया निम्न स्तर’ है।
काश, बिलावल अपनी ‘कुंठा’ आतंकी संगठनों के मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं पर निकालते
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बिलावल भुट्टो की न्यूयॉर्क में की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छा होता कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री अपनी ‘कुंठा’ अपने देश में आतंकवादी संगठनों के मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं पर निकालते, जिन्होंने आतंकवाद को ‘देश की नीति’ का एक हिस्सा बना दिया है।
Our response to media queries regarding Pakistan Foreign Minister’s uncivilised remarks:https://t.co/0MAAaURtr6 pic.twitter.com/Z0nldJxNJ5
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) December 16, 2022
अरिंदम बागची ने कहा, ‘पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो ओसामा बिन लादेन का एक शहीद के रूप में महिमामंडन करता है और लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को पनाह देता है। कोई अन्य देश संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 126 आतंकवादी, संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 27 आतंकवादी समूह होने को लेकर शेखी नहीं बघार सकता।’
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक के दौरान बिलावल भुट्टो जरदारी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की ‘होस्टिंग ओसामा बिन लादेन’ टिप्पणी के जवाब में पीएम मोदी पर निजी हमला किया था।
बिलावल भुट्टो ने कहा था, ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई रहता है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। उसे (पीएम मोदी) प्रधानमंत्री बनने तक इस देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ये आरएसएस के प्रधानमंत्री और आरएसएस के विदेश मंत्री हैं। आरएसएस क्या है? आरएसएस हिटलर के एसएस से प्रेरणा लेता है।’