Site icon hindi.revoi.in

ओमप्रकाश राजभर ने महाराज सुहेलदेव को ‘भारत रत्न’ देने की मांग की, कहा – सपा ने पिछड़ों का हक मारा

Social Share

लखनऊ, 28 जनवरी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने महाराज सुहेलदेव को ‘भारत रत्न’ देने की मांग की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाराज सुहेलदेव के बलिदानों के देखते हुए भारत सरकार को उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करना चाहिए। उन्होंने देश को मुगलों का गुलाम होने से बचाया।

ओमप्रकाश राजभर ने यह भी कहा, ‘सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह देश के इतने महान राजा के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग करें। वो लोग सिर्फ अपने नेता के लिए ऐसी मांग कर सकते हैं। मैं इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द ही मुलाकात करूंगा।’

विदेशी आक्रांता को हराया था

राजभर ने कहा कि महाराज सुहेलदेव के बलिदान का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले बहराइच में उनके स्मारक का शिलान्यास कर चुके हैं। जब भारत पर विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी ने आक्रमण किया तो उस वक्त हिन्दुस्तान का कोई भी राजा उसके सामने नहीं टिक पाया। उस वक्त महाराज सुहेलदेव ने महमूद गजनवी को हराकर भारत को मुगलों का गुलाम होने से बचाया था।

सपा नेता सिर्फ अपने लिए ऐसी मांग कर रहे

ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के नेताओं व अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार के रहते राजभर समाज के लिए क्या किया? वह सरकार में रहने के दौरान सिर्फ चिल्लाते रहे।

उन्होंने महराज सुहेलदेव को कभी सम्मान देने की बात तक नहीं की। आज जब वो सत्ता में नहीं है तो सरकार से मुलायम सिंह यादव को ‘भारत रत्न’ देने की मांग कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता कभी खुद से बाहर नहीं निकल पा रहे। वे सिर्फ अपने नेता के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग कर रहे हैं न कि समाज के बड़े व महान राजा के लिए इससे अखिलेश यादव की नीयत साफ तौर पर दिखती है।

Exit mobile version