Site icon Revoi.in

भारत में कोरोना संकट : 21 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन वैरिएंट पुष्ट मामले 650 के पार

Social Share

नई दिल्ली, 28 दिसंबर। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है। अब तब 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ऐसे 653 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इनमें 186 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को जारी अपनी नई बुलेटिन में यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र और दिल्ली में तेज गति से बढ़ रहा ओमिक्रॉन

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमण बढ़ने की गति सबसे तेज है। सोमवार की रात तक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 167 और दिल्ली में 165 केस पाए गए। हालांकि महाराष्ट्र में 61 और दिल्ली में 23 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। केरल (57) और तेलंगाना (55) में भी कोरोना के नए वैरिएंट के 50 से ज्यादा केस हैं।

ओमिक्रॉन संक्रमण का राज्यवार ब्यौरा

देश में 75 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों का चल रहा इलाज

मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरना के 6,358 नए मामले सामने आए जबकि 6,450 रोगी स्वस्थ हुए। वहीं केरल का 213 बैकलॉग जोड़कर दिनभर में 293 मौतें दर्शाई गईं। कोरोना रोगियों के स्वस्थ होने की मौजूदा 98.40 प्रतिशत है।  27 दिसंबर तक देश में 75,456 कोरोना मरीज थे, जिनका विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाज जारी है। वर्तमान में सक्रियता दर 0.22 प्रतिशत है।

346 दिनों में टीकाकरण आंकड़ा 142 करोड़ के पार

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 346 दिनों अब तक 142.47 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें सोमवार को 72.87 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई। वहीं 27 दिसंबर तक कुल 67.41 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।