Site icon hindi.revoi.in

भारत में बढ़ रहा ओमिक्रॉन का दायरा : तेलंगाना में 3 विदेशी संक्रमित, कुल संख्या 64 तक पहुंची

Social Share

नई दिल्ली, 15 दिसंबर। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का भारत में भी दायरा बढ़ता जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार की शाम महाराष्ट्र में जहां आठ नए मामले मिले थे तो आज बुधवार को तेलंगाना में इस वैरिएंट के तीन नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या 64 तक जा पहुंची है।

तेलंगाना के तीनों ओमिक्रकॉन संक्रमितों में सोमालिया का नागरिक, केन्या की महिला और सात वर्ष का बच्चा शामिल है। ये लोग कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल गए थे। तीनों संक्रमितों को हैदराबाद के तेलंगाना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (टीआईएमएस) में भर्ती कराया गया है।

डॉ. पॉल की चेतावनी – वायरस ने रूप बदला तो बेअसर हो सकती है वैक्सीन

इस बीच भारत की कोविड टास्क फोर्स के चीफ डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि भारत को ऐसे वैक्सीन प्लेटफॉर्म तैयार करने चाहिए जिनमें वायरस के बदलते वैरिएंट के मुताबिक तेजी से बदलाव किए जा सकें। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलने की चिंता के बीच डॉ. पॉल ने कहा कि भारत में वायरस उस स्टेज की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है, जब उससे कम या मध्यम संक्रमण फैलता है। इस स्थिति को एंडेमिसिटी कहा जाता है।

डॉ. पॉल ने कहा, ‘ऐसी स्थिति भी आ सकती है कि वायरस के सामने हमारी वैक्सीन असरदार न रहें। पिछले तीन हफ्ते में ओमिक्रॉन के साथ रहते हुए हमने देखा है कि ऐसे हालात बने हैं। इनमें से कुछ मामले सही भी हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक हमारे पास इसकी पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए वैक्सीन के बेअसर होने के बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।’

Exit mobile version