नई दिल्ली, 3 जनवरी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ बढ़ने के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय की सुनवाई सोमवार से अगले दो सप्ताह तक वर्चुअल माध्यम से की जाएगी। शीर्ष अदालत द्वारा जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, तीन जनवरी से अगले दो सप्ताह तक सिर्फ वर्चुअल माध्यम से सुनवाई होगी। सर्कुलर के अनुसार कोविड-19 के मद्देनजर सात अक्टूबर 2021 को जारी दिशानिर्देशों में बदलाव किया गया है। आज से दो सप्ताह तक सिर्फ वर्चुअल माध्यम से ही सुनवाई की व्यवस्था की गई है। कोविड-19 के संक्रमण के मामले में कमी को देखते हुए अक्टूबर में फिजिकल और वर्चुअल दोनों माध्यमों से सुनवाई की व्यवस्था की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से फिजिकल हियरिंग को लेकर नोटिफिकेशन ऐसे दिन आया है जब राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 3000 से अधिक नए केस सामने आए। कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले देश के 23 राज्यों में मिल चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बनाए गए कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, रविवार को देश में कोरोना के 18000 से अधिक नए केस सामने आए हैं और 284 लोगों की मौत हुई है।
सुप्रीम कोर्ट ने अदालतों के सामान्य कामकाज को फिर से शुरू करने के लिए 7 अक्टूबर से भौतिक सुनवाई (वर्चुअल के विकल्प के साथ) की अनुमति दी थी। कोर्ट में भौतिक सुनवाई 18 दिसंबर तक चलता रहा है। इसके बाद शीतकालीन छुट्टी हो गई है। अब सोमवार से फिर से सुनवाई शुरू होंगी।