Site icon hindi.revoi.in

ओलम्पिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंधे, हिमानी संग लिए सात फेरे

Social Share

नई दिल्ली, 19 जनवरी। दोहरे ओलम्पिक पदक विजेता स्‍टार भाला प्रक्षेपक नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। हरियाणा के 27 वर्षीय कद्दावर एथलीट सोशल मीडिया पर खुद यह जानकारी साझा की है। नीरज ने एक निजी समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की। नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है।

टोक्यो ओलम्पिक चैम्पियन व पिछले पेरिस ओलम्पिक के रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने X और इंस्‍टाग्राम पर शादी की तीन तस्‍वीरें शेयर की हैं। इनमें तस्‍वीरों में वह अपनी पत्‍नी के साथ नजर आ रहे हैं। परिवार के सदस्‍य और कुछ करीबी लोग भी नजर आ रहे हैं। तस्‍वीरों के साथ नीरज ने एक कैप्‍शन में लिखा है – ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हैं, जो हमें इस पल में एक साथ लाया। प्यार से बंधे, हमेशा खुश।’

इससे पहले टोक्यो ओलम्पिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। फैंस को नीरज की शादी का बेसब्री से इंतजार भी था। सोशल मीडिया से लेकर इंटरव्‍यू तक में उनसे शादी को लेकर सवाल किए जाते थे। हालांकि, नीरज इस बारे में पहले कभी कुछ नहीं कहा था।

हरियाणा में खिलाड़ियों के परिवार से है हिमानी का नाता

इस बीच नीरज चोपड़ा के एक करीबी पारिवारिक सूत्र के अनुसार नीरज व हिमानी की शादी मीडिया की सुगबुगाहट से दूर रखने के लिए गत 14 जनवरी को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुई। हरियाणा के ही सोनीपत जिले के गांव लड़सौली में जून, 1999 में जन्मी हिमानी का पूरा नाम हिमानी मोर है और वह खिलाड़ियों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

टेनिस खिलाड़ी रही हैं हिमानी

नीरज के पारिवारिक सूत्र ने यह भी बताया कि पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान व भारतीय स्टेट बैंक के रिटायर्ड अफसर चांदराम मोर की बेटी हिमानी खुद टेनिस खिलाड़ी रही हैं। उनके बड़े भाई हिमांशु भी टेनिस खिलाड़ी रहे हैं जबकि एक चचेरा भाई बॉक्सर व दो चचेरे भाई पहलवान हैं।

हिमानी ने हरियाणा के अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से अपनी पढ़ाई की है।  वह वर्ष 2012 में मलेशिया में U14 Junior Fed Cup में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। हिमानी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

अमेरिका में पढ़ाई के साथ कोचिंग दे रही हैं हिमानी

हिमानी ने अमेरिका की लूजियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और अभी स्पोर्टस मैनेजमेंट साइंस और एडमिनिस्ट्रेशन की में मास्टर्स डिग्री कर रही हैं। इसके अलावा वह मैसाचुएट्स में कोच के तौर पर भी अपनी एक्सपर्टीज शेयर कर रही हैं।

Exit mobile version