Site icon hindi.revoi.in

योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 : ओलम्पिक चैम्पियनद्वय विक्टर एक्सेलसेन और एन से यंग ने जीते एकल खिताब

Social Share

नई दिल्ली, 19 जनवरी। पेरिस ओलम्पिक चैम्पियनद्वय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन और दक्षिण कोरिया की एन से यंग ने रविवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इनडोर हॉल में संपन्न योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 में पुरुष व महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिए।

उल्लेखनीय है कि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी के शनिवार तो सेमीफाइनल में पराजय के साथ ही 9.50 लाख डॉलर ईनामी एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 स्पर्धा से भारतीय चुनौती समाप्त हो गई थी। एकल खिलाड़ियों के पीवी सिंधु और किरण जॉर्ज शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में ही हार गए थे।

एक्सेलसेन 10 वर्षों में तीसरी बार बने चैम्पियन

खैर, तीसरी सीड एक्सेलसेन की बात करें तो बीते 10 वर्षों में अपना छठा इंडिया ओपन फाइनल खेल रहे डेनिस स्टार ने पिछले वर्ष के उपजेता हांगकांग के ली चेउक यिउ को कोर्ट नंबर एक पर 41 मिनट में 21-16, 21-8 से हराकर यहां तीसरा एकल खिताब जीता।

विक्टर ने अपार समर्थन के लिए भारतीय प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया

वर्ष 2017 व 2019 में भी यहां उपाधि जीत चुके एक्सेलसेन ने 66,500 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि के साथ 11,000 रैंकिंग अंक भी अपने नाम कर लिए। एक्सेलसेन ने कहा, ‘इस हफ्ते के बाद, मुझे लगता है कि मेरी प्रेरणा वापस आ रही है। ओलम्पिक के बाद से मैं चोटों से जूझ रहा था… यह हफ्ता मेरे लिए मानसिक और खेल के लिहाज से बहुत ही असंगत रहा, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने कड़ी मेहनत की और खिताब जीता।’ उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में मिले समर्थन के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया।

एन से यंग ने चोचुवोंग को सिर्फ 39 मिनट में मात दी

वहीं सर्वोच्च वरीय एन से यंग को महिला एकल फाइनल में आठवीं सीड थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-12, 21-9 से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई। वस्तुतः पुरुष एकल की भांति महिला एकल फाइनल भी एकतरफा रहा, जिसमें एन से यंग ने सिर्फ 40 मिनट में मैदान मार लिया।

यंग ने पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन भी जीती थी

2023 की इंडिया ओपन चैम्पियन चोचुवोंग के खिलाफ 9-0 के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंची एन से यंग ने पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन के खिताब के बाद यहां अपना दूसरा इंडिया ओपन खिताब जीता। 22 वर्षीया कोरियाई खिलाड़ी ने इस वर्ष अपने 10 मैचों में एक भी गेम नहीं गंवाया है।

महिला युगल : उधर अरिसा इगाराशी व अयाका सकुरामोटो की गैर-वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी ने महिला युगल के शिखर मुकाबले में आठवी सीड दक्षिण कोरिया की किम हई जंग व कोंग ही यंग को 46 मिनट में 21-15, 21-13 से हराकर अपने शानदार प्रदर्शन का समापन किया। इगाराशी के, जिन्हें पहले अरिसा हिगाशिनो के नाम से जाना जाता था, साथ जापानी जोड़ी का यह तीसरा टूर्नामेंट है, जो मिश्रित युगल से महिला युगल में सफलतापूर्वक प्रवेश कर रही है।

मिश्रित युगल : दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के जियांग जेन बैंग व वेई या शिन ने मिश्रित युगल फाइनल में थॉम गिक्वेल व डेल्फिन डेलरू की गैर-वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी जोड़ी को 43 मिनट में 21-18, 21-17 से हराकर श्रेष्ठता सिद्ध की।

पुरुष युगल : पिछली शाम सात्विक व चिराग की भारतीय जोड़ी को मायूस करने वाली मलेशियाई पुरुष युगल जोड़ी गोह से फी और नूर इजुद्दीन ने दक्षिण कोरिया के किम वोन हो व सेओ सेउंग जे को 53 मिनट में 21-15, 13-21, 21-16 से हराकर खिताब जीता। अंतिम दिन खेले गए पांच खिताबी मुकाबलों में पुरुष युगल इकलौता था, जो पूरे तीन गेमों तक खिंचा।

Exit mobile version