Site icon hindi.revoi.in

सागर धनखड़ हत्याकांड : ओलंपियन सुशील कुमार को 4 दिनों की अंतरिम जमानत, पिता के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 6 मार्च। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में ओलंपियन सुशील कुमार को पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए चार दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट ने मानवीय आधार पर अंतिम जमानत देने का फैसला लिया।

रोहिणी अदालत ने पहलवान सुशील कुमार को एक लाख रुपये की राशि और इतनी ही राशि के दो मुचलके पर अंतरिम जमानत दी है। सुशील कुमार दो जून, 2021 से न्यायिक हिरासत में हैं।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद ने कहा, ‘इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि आरोपित के पिता का कल निधन हो गया था और उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाना है, ऐसे में मानवीय आधार पर आवेदक या आरोपित को 6-9 मार्च तक एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानत पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए।’

न्यायाधीश ने कहा कि गवाहों को खतरे और कुमार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कम से कम दो सुरक्षाकर्मियों को चौबीसों घंटे आरोपित के साथ रहना होगा। अदालत ने कहा, ‘आवेदक की निगरानी और सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों या पुलिसकर्मियों की तैनाती का पूरा खर्च उसके परिवार के सदस्यों द्वारा वहन किया जाएगा।’

Exit mobile version