Site icon hindi.revoi.in

ओवल टेस्ट : ओली पोप और पुछल्ले वोक्स ने इंग्लैंड को दिलाई 99 रनों की बढ़त

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लंदन, 3 सितम्बर। उमेश यादव (3-76) और जसप्रीत बुमराह (2-67) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने तो एकबारगी इंग्लैंड खेमे को गहरे दबाव में ला दिया था। लेकिन मध्यक्रम बल्लेबाज ओली पोप (81 रन, 159 गेंद, छह चौके) ने न सिर्फ लड़खड़ाई इंग्लिश पारी को संभाला वरन पुछल्ले क्रिस वोक्स से भी उन्हें सहारा मिला और मेजबान यहां केनिंगटन ओवल ग्राउंड पर खेले जा रहे चतुर्थ टेस्ट के दूसरे दिन 99 रनों की बढ़त लेने में सफल हो गए।

रोहित-राहुल दूसरी पारी में भारत को स्थिर शुरुआत देने में लगे

पहली पारी में भारत को पहले ही दिन सिर्फ 191 रनों पर बिखेरने के बाद शुक्रवार को 3-56 से आगे बढ़े इंग्लैंड की पारी 290 रनों पर सीमित हुई। इसके बाद बचे 16 ओवरों में भारत ने दूसरी पारी में बिना क्षति 43 रन बनाए थे। रोहित शर्मा (नाबाद 20 रन, 56 गेंद, दो चौके) और के.एल. राहुल (नाबाद 22 रन, 41 गेंद, चार चौके) मेहमानों को स्थिर शुरुआत देने में लगे थे और इंग्लैंड की कुल बढ़त घटकर 56 रनों की रह गई थी।

इंग्लैंड की टीम एक समय 151 रनों पर छह विकेट गंवाकर दवाब में थी। इसके मुख्य कारक बुमराह और सीरीज में पहली बार उतरे उमेश यादव बने, जो 62 रनों के भीतर शीर्ष पांच बल्लेबाजों को लौटा चुके थे। लेकिन इसके बाद ओली पोप ने जॉनी बेयर्सटो (37 रन, सात चौके) व मोईन अली (35 रन, सात चौके) के साथ क्रमशः 89 और 71 रनों की दो बड़ी साझेदारियों से इंग्लैंड की बढ़त सुनिश्चित कर दी।

ओली पोप, बेयर्सटो और मोईन के बाद वोक्स ने संभाला मोर्चा

ओली पोप को आठवें विकेट के रूप में शार्दूल ठाकुर ने बोल्ड मारा तो इंग्लैंड का स्कोर 250 रन था। लेकिन फिर वोक्स ने अकेले मोर्चा संभाला और टीम को 300 के करीब पहुंचा दिया। भारतीय पारी के दौरान 55 रन पर सबसे ज्यादा चार विकेट लेने वाले वोक्स तेज 50 रन (60 रन, 11 चौके) बनाने के बाद अंतिम बल्लेबाज के रूप में रन आउट हुए। भारत की ओर से रविद्र जडेजा ने भी दो विकेट लिए जबकि शार्दूल के अलावा मो. सिराज ने एक सफलता पाई।

इसके पूर्व भारत की पहली पारी में सर्वोच्च स्कोरर शार्दूल (57 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) थे। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली (50 रन,96 गेंद, आठ चौके) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज नहीं जम सका। वोक्स के अलावा ओली रॉबिंसन ने 38 पर तीन विकेट लिए थे।

Exit mobile version