लखनऊ, 4 नवम्बर। उत्तर रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में कटौती कर दी है। कुल 14 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की दर घटाकर 10 रुपये कर दी गई है। दिवाली और छठ पूजा के कारण कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई थी। वरिष्ठ डीसीएम (उत्तर रेलवे) रेखा शर्मा ने बताया कि अब पुरानी कीमतें फिर से बहाल कर दी गई हैं।
जिन 14 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की पुरानी दर बहाल की गई है, उनमें लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन शामिल हैं।
दक्षिण और पश्चिम रेलवे ने भी कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए हैं
भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए दक्षिण और पश्चिम रेलवे ने भी कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में वृद्धि की थी। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई और उपनगरों के आठ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दी थी। बढ़ी हुई टिकट की कीमत 31 जनवरी, 2023 तक प्रभावी रहेगी।
दक्षिण पश्चिम के – डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर, तांबरम और काटपाडी स्टेशन, चेंगलपट्टू, अरक्कोनम, तिरुवल्लुर और अवादी जैसे स्टेशनों के लिए भी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में वृद्धि की गई थी।
हालांकि प्लेटफॉर्म टिकट की दर में वृद्धि को लेकर पिछले दिनों कांग्रेस ने सरकार को घेरा था। कांग्रेस ने कहा था कि उसके शासनकाल में जिस प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत तीन रुपये थी, उसे अब रेलवे ने बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है।