Site icon hindi.revoi.in

लुम्बिनी व महाराजगंज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का काशी भ्रमण, काशी पत्रकार संघ ने किया अभिनंदन

Social Share

वाराणसी, 30 नवम्बर। काशी और अयोध्या भ्रमण पर निकले लुम्बिनी (नेपाल) प्रेस क्लब व महाराजगंज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल का रविवार को काशी पत्रकार संघ ने अभिनंदन किया। इस दौरान काशी पत्रकार संघ के परिसर पराड़कर स्मृति भवन में भारत-नेपाल की पत्रकारिता एवं सांस्कृतिक मित्रता एक बार फिर जीवंत होती दिखी।

सत्य एवं संतुलित रिपोर्टिंग आज की जरूरत, आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

मेहमान पत्रकारों ने इस अवसर पर आपसी संवाद के माध्यम से न केवल पेशेवर चुनौतियों पर चर्चा की बल्कि साझा सांस्कृतिक विरासत को भी रेखांकित किया। बैठक में संवाद का केंद्र पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, फेक न्यूज की चुनौती, डिजिटल मीडिया के प्रभाव और सीमावर्ती क्षेत्रों में रिपोर्टिंग के विशेष अनुभव रहे। नेपाली दल के पत्रकारों ने बताया कि सत्य और संतुलित रिपोर्टिंग आज पत्रकारिता की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

अरसे से सांस्कृतिक आदान-प्रदान के प्रतीक रहे हैं काशी और लुम्बिनी

लुम्बिनी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल राय मांझी ने लुम्बिनी-वाराणसी के बीच सदियों से चले आ रहे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों पर भी विस्तार से चर्चा की। महाराजगंज प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि बुद्ध की जन्मभूमि लुम्बिनी और उनके प्रथम उपदेश की भूमि काशी, दोनों शहर प्राचीन काल से सांस्कृतिक आदान-प्रदान के प्रतीक रहे हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने इस ऐतिहासिक जुड़ाव को और मजबूत बनाने पर सहमति जताई। चर्चा के दौरान भारत-नेपाल मैत्री संबंधों को और सुदृढ़ करने, मीडिया के आपसी सहयोग को बढ़ाने और सांस्कृतिक एवं पत्रकारों मुद्दे पर होने वाले कार्यक्रमों में सहभागी बनने की योजनाओं पर भी सकारात्मक विचार प्रस्तुत किए गए।

काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि ऐसे संवाद आगे भी होते रहेंगे, जिससे दोनों देशों के मीडिया के बीच विश्वास, समझ और सहयोग की नई राहें खुलेंगी। पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त ने कहा कि इस बैठक से सिर्फ दो देशों के पत्रकारों के बीच सिर्फ संवाद का अवसर नहीं बना बल्कि पत्रकारों के बीच आपसी एकजुटता, सदभाव और प्रेम को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर लुम्बिनी प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष दीपेंद्र बडवाल, दीपक घिमिरे, प्रकाश न्यौपाने, विष्णु भट्टराई, रवींद्र प्रताप गुप्ता, भीम भंडारी, मो. हबीब, माधव दुणाना, दीपेश पछाई, कुलमणि ज्ञवाली, शारदा मल्य, कृष्ण प्रसाद ठकाल, जयकेश एवं महाराजगंज प्रेस क्लब से जुड़े आलोक जोशी, सुदेश त्रिपाठी, अंगद शर्मा, रोहित कन्नौजिया के अलावा काशी पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण तिवारी, सुनील शुक्ला, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी, मंत्री विनय शंकर सिंह, राममिलन श्रीवास्तव, देव कुमार केशरी, शंकर चतुर्वेदी व अमित शर्मा उपस्थित थे।

Exit mobile version