Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन वाला सरकारी बंगला फिर आवंटित, बोले – ‘मेरा घर पूरा हिन्दुस्तान है’

Social Share

नई दिल्ली, 8 अगस्त। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद उन्हें 12 तुगलक लेन स्थित वही सरकारी बंगला आवंटित कर दिया गया है, जो सांसदी जाने के बाद उनसे खाली करा लिया गया था। हाउसिंग कमेटी ने मंगलवार को उन्हें 12 तुगलक लेन वाला बंगला वापस दे दिया।

एक सांसद के रूप में अपना आधिकारिक आवास वापस पाने के बारे में मीडिया रिपोर्टों को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘मेरा घर पूरा हिन्दुस्तान है।’ असम कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक के लिए एआईसीसी मुख्यालय पहुंचने पर राहुल ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते शुक्रवार को मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्दि पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सोमवार को लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के माध्यम से उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हुई।

राहुल गांधी ने पूरी तरह खाली कर दिया सरकारी बंगला, कहा – ‘सच बोलने की चुका रहा कीमत’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मार्च में गुजरात की एक अदालत द्वारा मानहानि के इस मामले में दोषी करार दिये जाने और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किये जाने के बाद गत 22 अप्रैल को लुटियंस दिल्ली में 12 तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था। राहुल गांधी पहली बार 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद चुने गए और तीन बार इस सीट से सांसद रहे। उन्होंने 2019 में केरल के वायनाड संसदीय सीट से चुनाव जीता था।

Exit mobile version