Site icon Revoi.in

ओडिशा में शपथ ग्रहण समारोह अब 12 जून को, सीएम का नाम अब तक तय नहीं

Social Share

भुवनेश्वर, 9 जून। ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि में परिवर्तन किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह अब सोमवार (10 जून) की जगह 12 जून को होगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता यतिन मोहंती ने आज मीडिया को यह जानकारी दी।

पीएम मोदी की व्यस्तता के चलते शपथ समारोह दो दिनों के लिए स्थगित

यतिन मोहंती ने कहा कि भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक पहले 10 जून को निर्धारित थी, लेकिन अब इसके 11 जून को होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार को कई महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेने के लिए जाना है, जिसके कारण भव्य शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के समय और पूरे विवरण के बारे में बाद में सूचना दी जाएगी।

जनता मैदान में चल रहीं समारोह की तैयारियां

इस बीच शपथ ग्रहण समारोह के लिए जनता मैदान में तैयारियां चल रही हैं, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि भाजपा किसे मुख्यमंत्री बनाएगी। लोकप्रिय आदिवासी चेहरे और छह बार के सुंदरगढ़ के सांसद जुएल ओरम, संबलपुर के सांसद धर्मेंद्र प्रधान और राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बने रहेंगे। राज्य में भाजपा के पहली बार सत्ता संभालने के साथ ही ओराम और प्रधान दोनों को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था।

गौरतलब है कि 147 सीटों वाली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने 78 सीटें हासिल की हैं, जो बहुमत के 74 के आंकड़े को पार कर गई। बीजू जनता दल को 51 सीटें मिलीं। वहीं लोकसभा चुनावों में भाजपा ने राज्य की 21 संसदीय सीटों में से एकतरफा जीत हासिल करते हुए 20 सीटें हासिल की हैं।