Site icon hindi.revoi.in

ओडिशा : गंजाम जिले के कलिंग घाटी में बस पलटने से छह पर्यटकों की मौत, 45 घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

भुवनेश्वर, 25 मई। ओडिशा के गंजाम जिले के कलिंग घाटी में मंगलवार देर रात बस के पलट जाने से पश्चिम बंगाल के कम से कम छह पर्यटकों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में चार महिला सहित दो पुरुषों की मौत हुई है। घायल हुए 45 लोगों में से 30 को भंजनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया और 15 की हालत गंभीर है, जिन्हें बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया।

एमकेसीजी अस्पताल ने कहा कि यहां भर्ती सभी 15 मरीजों की हालत स्थिर है। जानकारी के अनुसार, हावड़ा जिले के उधमपुर इलाके से बच्चों सहित 60 से अधिक यात्रियों को लेकर पर्यटक बस दरिंगबाड़ी से पश्चिम बंगाल लौट रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई।

घटना के बाद, भंजनगर पुलिस तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। अभी तक दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन कुछ यात्रियों ने कहा कि ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ।

Exit mobile version