Site icon Revoi.in

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक बोले – तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं

Social Share

नई दिल्ली, 11 मई। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को तीसरे मोर्चे की संभावना को खारिज कर दिया। पटनायक ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की। उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा, ‘जहां तक ​​मेरा संबंध है, तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है।’

पुरी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित ओडिशा की अन्य मागों पर पीएम से चर्चा

पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात के संदर्भ में पटनायक ने कहा कि उन्होंने पुरी में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित ओडिशा की मांग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘मैं पीएम से मिला और हमने उड़ीसा की मांग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मैंने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए बात की थी, जिसे हमें पुरी में स्थापित करना है, भुवनेश्वर में अब बहुत अधिक ट्रैफिक हो रहा है, इसलिए हम एक विस्तार चाहते हैं।’

पटनायक ने यह भी कहा, ‘पीएम ने कहा कि वह निश्चित रूप से हर संभव मदद करेंगे।’ गौरतलब है कि पटनायक ने इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पूर्व 30 मई, 2022 को पीएम मोदी से मुलाकात की थी। पटनायक चार दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने दिल्ली रवाना होने से एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।

नीतीश ने मुंबई में उद्धव ठाकरे व शरद पवार से मुलाकात की

उधर नीतीश कुमार अपने नायब यानी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ आज ही दिन में मुंबई पहुंचे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की।

बाद में शरद पवार के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार से पूछा गया कि क्या शरद पवार विपक्षी गठबंधन का मुख्य चेहरा होंगे? इस सवाल सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘इससे ज्यादा सुखद कुछ नहीं होगा … मैंने उनसे कहा है कि उन्हें न केवल अपनी पार्टी बल्कि संपूर्ण देश के लिए भी मजबूती से काम करना है।’ वहीं शरद पवार ने कहा कि मिलकर काम करना होगा, चेहरे पर फैसला बाद में होगा।’