नई दिल्ली, 10 नवम्बर। दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि ऑड-ईवन कार राशनिंग योजना अब 13 नवम्बर से लागू नहीं होगी क्योंकि रातभर की बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। यह योजना कारों को उनके पंजीकरण संख्या के विषम या सम अंतिम अंक के आधार पर वैकल्पिक दिनों में संचालित करने की अनुमति देती है।
गोपाल राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा करेगी और यदि वायु गुणवत्ता फिर से खराब होती है तो सम-विषम योजना पर विचार किया जा सकता है।
Hon'ble Environment Minister @AapKaGopalRai Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/QWjC2R2gAY
— AAP (@AamAadmiParty) November 10, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने सम-विषम योजना पर दिल्ली सरकार की खिंचाई की
इसके पूर्व दिन में सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि सम-विषम योजना का वायु प्रदूषण के स्तर को रोकने में न्यूनतम प्रभाव होगा। शीर्ष अदालत ने मंत्री की प्रतिक्रिया के साथ-साथ इस मुद्दे की आवर्ती प्रकृति पर प्रतिक्रिया के लिए दिल्ली सरकार की खिंचाई भी की और कहा, ‘हम लोगों को मरने की इजाजत नहीं दे सकते। सभी मुख्य सचिवों को कदम उठाना चाहिए, अन्यथा उन्हें यहां बुलाया जाएगा। सम-विषम योजना का केवल न्यूनतम प्रभाव होगा, लगभग 13 प्रतिशत। बैठकें हो रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं।’
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दिल्ली सरकार ने एक हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि वाहनों के उत्सर्जन को रोकने के लिए उसकी सम-विषम योजना से सड़क पर भीड़भाड़ कम हुई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजधानी में वाहनों के उत्सर्जन को रोकने के लिए सम-विषम योजना को ‘ऑप्टिक्स’ करार दिए जाने के दो दिन बाद यह बात सामने आई है। इससे पहले सोमवार को राय ने घोषणा की थी कि सम-विषम योजना 13 नवम्बर से 20 नवम्बर के बीच लागू की जाएगी।