वाराणसी, 6 अप्रैल। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज शनिवार को कुछ शरारती तत्वों ने हैक कर लिया और उसपर अश्लील फोटो व अश्लील कंटेंट अपलोड कर दिया। जानकारी मिलने के बाद मंदिर प्रशासन तत्काल हरकत में आया और जिला प्रशासन से संपर्क कर इन कंटेंट को हटाने की प्रक्रिया में जुट गया। अंततः साइबर सेल ने कुछ घंटों के प्रयास के बाद फेसबुक पेज रिकवर कर लिया।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा प्रशासन से संपर्क कर फेसबुक पेज को रिकवर करने का प्रयास किया गया और साइबर सेल ने इसपर कामयाबी हासिल कर ली। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के फेसबुक पेज से सभी आपत्तिजनक पोस्ट को हटाकर फिर से पहले जैसा कर दिया गया है।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से जैसे ही इस मामले की सूचना मिली, प्रशासन ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए फेसबुक पेज को रिकवर करने में साइब सेल टीम को लगाया, जिसने लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद सफलता पाई।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने भी विज्ञप्ति जारी कर असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और कहा कि न्यास का फेसबुक पेज हैकरों से रिकवर कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले वाराणसी नगर निगम समेत पुलिस कमिश्नर वाराणसी, जिलाधिकारी और कई अन्य अधिकारियों के अकाउंट भी हैक किए जा चुके हैं।