Site icon hindi.revoi.in

मध्य रेलवे की पहल : स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए इन स्टेशनों पर बनाए जाएंगे नर्सिंग पॉड्स

Social Share

मुंबई, 21 दिसम्बर। मध्य रेलवे ने यात्रा के दौरान अपने बच्चों को स्तनपान कराने वाले महिलाओं के लिए एक खास पहल की है। इसके तहत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, ठाणे और कल्याण सहित मुंबई मंडल के सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 13 अत्याधुनिक नर्सिंग पॉड्स स्थापित करने की योजना बनाई गई है, ताकि सफर के दौरान बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक क्षेत्र बनाया जा सके।

रेलवे की गैर-किराया राजस्व नीति के तहत स्थापित किए जाएंगे ये नर्सिंग पॉड्स

ये नर्सिंग पॉड्स भारतीय रेलवे की गैर-किराया राजस्व नीति के तहत स्थापित किए जाएंगे और यात्रियों के लिए इसकी सेवाएं मुफ्त उपलब्ध होंगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस योजना के तहत CSMT में एक, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस में तीन-तीन, ठाणे और लोनावाला में दो-दो और कल्याण और पनवेल में एक-एक ब्रेस्टफीडिंग पॉड स्थापित किया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि हर पॉड में आरामदायक, गद्दीदार बैठने की जगह, डायपर बदलने का स्टेशन, एक पंखा, एक लाइट और गंदे डायपर के निबटान के लिए एक कूड़ेदान होगा। पॉड के किनारों पर पूर्ण अनुबंध अवधि के लिए लाइसेंसधारी के विज्ञापन होंगे और इसे आकर्षक रूप से आकर्षक बनाया जाएगा।

मध्य रेलवे के 35 लाख दैनिक यात्रियों में 20 फीसदी महिलाएं

गौरतलब है कि रोजाना करीब 35 लाख लोग मध्य रेलवे की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें करीब 20 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। छोटे बच्चों के साथ उपनगरीय लोकल ट्रेनों में यात्रा करना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुविधाओं की कमी यात्रा को और भी बदतर बना देती है।

Exit mobile version