Site icon hindi.revoi.in

पैगंबर मोहम्मद विवाद : नूपुर शर्मा की बढ़ीं मुश्किलें, ठाणे पुलिस ने भेजा 13 जून को पेशी का भेजा समन

Social Share

ठाणे, 12 जून। पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। इस क्रम में महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने उन्हें समन भेजकर 13 जून को पेश होने को कहा है।

मुंबई पुलिस पहले ही भेज चुकी है समन, वहां 25 जून को पेश होना है

हालांकि भिवंडी शहर पुलिस द्वारा भेजे गए समन का जवाब देते हुए नूपुर शर्मा के वकील ने पुलिस को मेल भेजकर पूछताछ में पेश होने के लिए कुछ दिन का समय मांगा है। इससे एक दिन नूपुर शर्मा को मुंबई पुलिस ने टिप्पणी के संबंध में समन भेजा है। भेजे गए समन में शर्मा को 25 जून को अपना बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा गया है।

रजा अकादमी की शिकायत पर पाइधोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज है मुकदमा

एक पुलिस सूत्र ने कहा, ‘मुंबई पुलिस ने नोटिस जारी की है। नूपुर को पाइधोनी पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया है। यहां रजा अकादमी की शिकायत पर पाइधोनी पुलिस स्टेशन ने शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

गौरतलब है कि एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। आरोप है कि उन्होंने अपनी टिप्पणी से पैगंबर मोहम्मद की बेअदबी की है। उनकी इस टिप्पणी से देश और दुनिया में मुस्लिम समुदाय के अंदर एक आक्रोश है। इसको लेकर पूर्व भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ डराने-धमकाने और जान से मारने की धमकियां भी दी गई हैं। भाजपा ने उनके इस बयान को लेकर उन्हें पार्टी से छह वर्षों के लिए निलंबित कर दिया है।

Exit mobile version