Site icon hindi.revoi.in

नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 10 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक

Social Share

नई दिल्ली, 19 जुलाई। पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से विवादास्पद टिप्पणी के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ी राहत प्रदान की और उन्हें 10 अगस्त तक गिरफ्तार नहीं करने का आदेश जारी किया।

पैगंबर मामले में नूपुर के खिलाफ देशभर में कई जगहों पर एफआईआर दर्ज

गौरतलब है कि नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि पैगंबर मामले में उनके खिलाफ देशभर में कई जगहों पर दर्ज सभी मामलों को दिल्ली स्थानांतरित किया जाए और उसकी सुनवाई एक ही जगह हो क्योंकि उन्हें जान से मारने की लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

भविष्य में दर्ज की जाने वाली एफआईआर के संबंध में भी आदेश

शीर्ष अदालत ने नूपुर के आवेदन पर सुनवाई करते हुए निर्देश दिया कि पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर दर्ज की गई एफआईआर/शिकायत पर नूपुर शर्मा के खिलाफ 10 अगस्त तक कोई दंडात्मक कदम न उठाया जाए। कोर्ट ने यह आदेश भविष्य में दर्ज की जाने वाली एफआईआर के संबंध में भी दिया है।

इससे पहले, कोर्ट के सामने नूपुर के वकील ने पाकिस्तान से जान के खतरे की बात कहते हुए कोर्ट से संरक्षण मांगा था। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि पिछले आदेश के बाद कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम हुए हैं। याचिकाकर्ता की जान को गंभीर खतरा है। पाकिस्तान से एक शख्स के आने की खबर है। पटना में उस शख्स को हिरासत में लिया गया है।

नूपुर नूपुर शर्मा ने अपनी वापस ली गई याचिका को फिर से शुरू करने, गिरफ्तारी से सुरक्षा और अपनी टिप्पणी को लेकर कई राज्यों में दर्ज प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने का आग्रह किया।

सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित राज्यों से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर पर राज्यों से जवाब भी मांगा है। इस बारे में सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी की गई है। इनमें दिल्ली, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं।

10 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

कोर्ट ने अपने आदेश में नूपुर शर्मा की जान के खतरे का जिक्र किया है। कोलकाता पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, जिस कारण उन्हें गिरफ्तारी की आशंका है। वकील मनिंदर ने नूपुर की जान को खतरे का जिक्र किया तो जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, ‘हम करेक्ट कर रहे हैं, हमारा यह इरादा नहीं था कि आपको हर जगह जाना पड़े।’ नूपुर की याचिका पर आगे की सुनवाई 10 अगस्त को होगी। माना जा रहा है कि अगली सुनवाई पर नूपुर के खिलाफ दर्ज सभी मामलों को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

Exit mobile version