Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : इलाजरत मरीजों की संख्या अब डेढ़ लाख से कम, 253 दिनों में न्यूनतम

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 4 नवंबर। कोविड-19 संक्रमण के लगातार कम हो रहे दायरे के बीच देशभर में अब सक्रिय मामले डेढ़ लाख से कम रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी नई बुलेटिन के अनुसार तीन नवंबर तक देश के विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन इलाजरत मरीजों की संख्या 1,48,579 दर्ज की गई। यह संख्या पिछले 253 दिनों में सबसे कम है।

देश में लगातार सातवें दिन 15 हजार से कम नए संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में लगातार सातवें दिन 15 हजार से कम 12,885 नए मामले सामने आए तो 15,054 रोगी स्वस्थ हुए जबकि दिनभर में 150 लोगों की मौत हुई। हालांकि केरल के 311 बैकलॉग सहित कुल 461 मरीजों की मौत दर्शाई गई।

रिकवरी रेट 98.23 प्रतिशत, सक्रियता दर 0.43 फीसदी

देश मे स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.23 प्रतिशत, जो मार्च, 2020 के बाद से अधिकतम स्तर पर है जबकि सक्रियता दर 0.43 प्रतिशत है, जो मार्च,2020 के बाद से न्यूनतम स्तर पर है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.21 प्रतिशत है, जो पिछले 31 दिनों से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है। इसी प्रकार साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.17 प्रतिशत है, जो पिछले 41 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 292 दिनों में अब तक 107.63 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं जबकि जांच अभियान के अंतर्गत तीन नवंबर तक कुल 61.23 करोड़ लोगों के कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 3 नवंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 12,885

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 15,054

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 461 (इनमें केरल का 311 बैकलॉग भी शामिल)

अब तक कुल संक्रमित : 3,43,21,025

अब तक कुल स्वस्थ : 3,37,12,794

रिकवरी दर : 98.23%

अब तक कुल मौतें : 4,59,652

मृत्यु दर : 1.34%

इलाजरत मरीज : 1,48,579 (दैनिक गिरावट 2,630)        

सक्रियता दर : 0.43%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 30,90,920  

292 दिनों में कुल टीकाकरण  : 1,07,63,14,440

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 10,67,914

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 61,23,46,767.

Exit mobile version