Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : इलाजरत मरीजों की संख्या अब 95 हजार से कम, 555 दिनों में न्यूनतम

Social Share

नई दिल्ली, 8 दिसंबर। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की अनिश्चितता के बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। इस क्रम में मंगलवार को 8,439  नए संक्रमितों की पुष्टि हुई तो 9,525 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 89 मरीजों की मौत हुई। हालांकि केरल का 106 बैकलॉग जोड़कर दिनभर में कुल 195 मौतें दर्शाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 98.36 फीसदी है जबकि एक्टिव रेट 0.27 फीसदी है। 24 घंटे के भीतर सक्रिय मामलों में 1,281 की कमी के बाद मंगलवार तक देश में इलाजरत मरीजों की संख्या 95 हजार से कम 93,733 हो चुकी है। यह संख्या बीते 555 दिनों में न्यूनतम है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.70 प्रतिशत है, जो पिछले 65 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर बनी हुई है। इसी प्रकार साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.76 प्रतिशत है, जो पिछले 24 दिनों से एक प्रतिशत से कम है।

टीकाकरण काआंकड़ा 129.54 करोड़ के पार

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 326 दिनों में अब तक 129.54 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं जबकि सात दिसंबर तक कुल 65.06 करोड़ लोगों के कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 7 दिसंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 8,439

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 9,525

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 195 (इनमें केरल का 89 बैकलॉग भी शामिल)

अब तक कुल संक्रमित : 3,46,56,822

अब तक कुल स्वस्थ : 3,40,89,137

रिकवरी दर : 98.36%

अब तक कुल मौतें : 4,73,952

मृत्यु दर : 1.37%

इलाजरत मरीज : 93,733 (दैनिक गिरावट 1,281)

सक्रियता दर : 0.27%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 73,62,000

326 दिनों में कुल टीकाकरण  : 1,29,54,19,975

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 12,13,130

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 65,06,60,144.

Exit mobile version