नई दिल्ली, 10 जनवरी। देश में व्याप्त कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के दौरान रविवार को नए संक्रमितों की संख्या लगभग 1.80 लाख यानी 1,79,723 दर्ज की गई और विभिन्न राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीज भी बढ़कर सात लाख के पार पहुंच गए हैं। इसके सापेक्ष दिनभर में 46,569 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए जबकि केरल का 14 बैकलॉग जोड़कर बीते 24 घंटे में कुल 146 मौतें दर्शाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को अपनी ताजा बुलेटिन में
महाराष्ट्र, बंगाल और दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तीन राज्यों – महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में कोरोना के सर्वाधिक केस मिल रहे हैं, जिसके चलते लगातार दूसरे दिन राष्ट्रीय स्तर पर डेढ़ लाख ज्यादा नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 44,388, बंगाल में 24,287 और दिल्ली में 22,751 नए मामले सामने आए। हालांकि तमिलनाडु (12,895) और कर्नाटक (12,000) में बीते दिन 10 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए।
दिनभर में 1,33,008 सक्रिय मामले बढ़े, महाराष्ट्र में 2 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
मंत्रालय के अनुसार लगातार तीसरे दिन सक्रिय मामलों में एक लाख से ज्यादा (1,33,008) की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही देश में अब एक्टिव केस की संख्या सात लाख के पार 7,23,619 तक पहुंच गई है। इस दौरान सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में इलाजरत मरीजों की संख्या दो लाख के ऊपर 2,05,973 तक पहुंच गई है। पश्चिम बंगाल (78,111) दिल्ली (60,733) और तमिलनाडु (51,335) में भी सक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार के पार जा पहुंची है।
रिकवरी रेट घटकर 96.62 फीसदी, एक्टिव रेट 2.03%
देश में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर 96.62 तक जा गिरी है जबकि एक्टिव रेट बढ़कर 2.03 फीसदी तक जा पहुंचा है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 13.29 फीसदी दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर बढ़कर अब 7.92 प्रतिशत हो गई है।
ओमिक्रॉन के पुष्ट मामले 4 हजार के पार, 1,552 रोगी स्वस्थ
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो 24 घंटे के दौरान देश में ऐसे 410 नए केस सामने आए। इसके साथ ही देश के 27 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक 4,033 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि इनमें 1,552 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
ओमिक्रॉन से ज्यादा प्रभावित शीर्ष 10 राज्यों के आंकड़े
राज्यों पर नजर दौड़ाएं तो महाराष्ट्र में जहां एक हजार से ज्यादा 1,216 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं वहीं राजस्थान (529) और दिल्ली (513) में ऐसे 500 से ज्यादा केस मिल चुके हैं। हालांकि दिल्ली में बीते 24 घंटे में एक भी ओमिक्रॉन केस नहीं आया। वैसे महाराष्ट्र सहित 10 राज्य ऐसे हैं, जहां ओमिक्रॉन के 100 से ज्यादा पुष्ट मामले हैं।
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 359 दिनों में अब तक 151.94 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। रविवार के अवकाश में कुल 29.60 लाख लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया। वहीं आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार नौ जुलाई तक कुल 69.16 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जेंच की जा चुकी है।