Site icon Revoi.in

भारत में कोरोना संकट : लगातार दूसरे दिन बढ़ी नए संक्रमितों की संख्या

Social Share

नई दिल्ली, 18 नवंबर। कोरोनारोधी टीकाकरण की बढ़ती रफ्तार के बीच देश में लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस क्रम में बुधवार को 11,919 मामले सामने आए जबकि दो दिन पूर्व यह संख्या नौ हजार से नीचे जा गिरी थी। इसके सापेक्ष 24 घंटे के अंदर 11,242 रोगी स्वस्थ हुए तो केरल के 327 बैकलॉग को जोड़कर कुल 470 मौतें दर्शाई गईं। यानी 17 नवंबर को कोरोना संक्रमण से 143 मौतें हुईं।

सक्रिय मामलों में दैनिक आधार पर मामूली वृद्धि

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नए संक्रमितों की अपेक्षा स्वस्थ होने वालों की कम दैनिक संख्या के बीच सक्रिय मामलों में 207 की वृद्धि दर्ज की गई और बुधवार तक देश में 1,28,762 इलाजरत मरीज थे। कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 98.28 प्रतिशत है जबकि सक्रियता दर 0.37 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर (0.97 प्रतिशत) और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (0.94 प्रतिशत) भी पिछले कुछ दिनों से एक फीसदी से कम बनी हुई है।

टीकाकरण का आंकड़ा 114 करोड़ के पार

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 73.44 लाख लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज दी गई। इसके साथ ही 306 दिनों में अब तक 114.46 करोड़ से ज्यादा लोग टीकाकरण अभियान का लाभ उठा चुके हैं। दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार 17 नवंबर तक कुल 62.82 करोड़ लोगों के कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

कोरोनारोधी टीकाकरण का विस्तृत ब्यौरा –

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 17 नवंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 11,919

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 11,242

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 470 (इनमें केरल का 327 बैकलॉग भी शामिल)

अब तक कुल संक्रमित : 3,44,78,517

अब तक कुल स्वस्थ : 3,38,85,132

रिकवरी दर : 98.28%

अब तक कुल मौतें : 4,64,623

मृत्यु दर : 1.35%

इलाजरत मरीज : 1,28,762 (दैनिक वृद्धि 207)        

सक्रियता दर : 0.37%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 73,44,739 

306 दिनों में कुल टीकाकरण  : 1,14,46,32,851

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 12,32,505

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 62,82,48,841.