नई दिल्ली, 16 नवंबर। देश में लगातार कम हो रहे कोविड-19 के प्रभाव के बीच अर्से बाद नए संक्रमितों की संख्या नौ हजार के नीचे 8,865 दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार नए मामलों की यह दैनिक संख्या पिछले 287 दिनों यानी लगभग साढ़े नौ माह में न्यूनतम है।
पिछले 525 दिनों में सबसे कम 1,30,793 एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को नए संक्रमितों की अपेक्षा 11971 मरीज स्वस्थ हुए तो 127 लोगों की इस महामारी से मौत हुई। हालांकि केरल का 70 बैकलॉग जोड़कर दिनभर में कुल मौतों की संख्या 197 दर्शाई गई। एक्टिव केस में 3,303 की दैनिक गिरावट
रिकवरी रेट बढ़कर 98.27 फीसदी, सक्रियता दर 0.38%
मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 0.01 फीसदी के सुधार के साथ 98.27 फीसदी तक जा पहुंची है जबकि सक्रियता दर तनिक और गिरकर 0.38 फीसदी पर है। मौजूदा दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.80 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.97 प्रतिशत है।
टीकाकरण का आंकड़ा 113 करोड़ के पार
इस बीच देशव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 305वें दिन मंगलवार को पूर्वाह्न टीकाकरण का कुल आंकड़ा 113 करोड़ के पार पहुंच गया। इनमें से 75.50 करोड़ से करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज तथा 37.51 करोड़ से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। सोमवार को कुल 54.46 लोगों का टीकाकरण किया गया था और कुल संख्या 112.97 करोड़ तक पहुंची थी। वहीं 15 नवंबर तक कुल 62.57 करोड़ लोगों के कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 15 नवंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 8,865
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 11,971
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 197 (इनमें केरल का 70 बैकलॉग भी शामिल)
अब तक कुल संक्रमित : 3,44,56,401
अब तक कुल स्वस्थ : 3,38,61,756
रिकवरी दर : 98.27%
अब तक कुल मौतें : 4,63,852
मृत्यु दर : 1.35%
इलाजरत मरीज : 1,30,793 (दैनिक गिरावट 3,303)
सक्रियता दर : 0.38%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 59,75,469
304 दिनों में कुल टीकाकरण : 1,12,97,84,045
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 11,07,617
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 62,57,74,159.