नई दिल्ली, 1 जनवरी। देश में दस्तक दे चुकी कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के बीच संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। इस क्रम में बीते वर्ष के अंतिम दिन शुक्रवार को 22,775 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई। इनमें 31 दिसंबर तक सामने आ चुके कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 1,431 पुष्ट मामले शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी नई बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर देश में 8,949 कोरोना मरीज स्वस्थ घोषित किए गए जबकि केरल का 342 बैकलॉग (पूर्व की तिथियों में हुईं मौतों का आंकड़ा सरकारी दिशानिर्देशों के बाद जोड़ा गया) जोड़कर दिनभर में 406 मौतें दर्शाई गईं।
महाराष्ट्र व दिल्ली सहित 5 राज्यों में ओमिक्रॉन के केस 100 से ज्यादा
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो शुक्रवार तक 23 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आ चुके 1,431 पुष्ट मामलों में 488 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। महाराष्ट्र (454) व दिल्ली (351) सहित पांच राज्यों में ऐसे संक्रमितों की संख्या 100 से ज्यादा है। अन्य तीन राज्य तमिलनाडु (118), गुजरात (115) और केरल (109) हैं। हालांकि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 167 मरीज स्वस्थ भी घोषित किए जा चुके हैं।
10 शीर्ष राज्यों में ओमिक्रॉन के नवीनतम आंकड़े
देश में इलाजरत मरीजों की संख्या फिर एक लाख से ज्यादा
मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर चार दिनों में 0.8 फीसदी घटकर 98.32 प्रतिशत हो गई है जबकि जबकि सक्रियता दर 0.8 फीसदी बढ़कर 0.30 प्रतिशत पहुंच गई है। एक्टिव मामलों में 13,420 की बढ़ोतरी के बाद कुल इलाजरत मरीजों की संख्या एक बार फिर एक लाख के पार 1,04,781 तक जा पहुंची है। इसी क्रम में दैनिक पॉजिटिविटी दर बढ़कर 2.05 प्रतिशत हो गई है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.10 प्रतिशत पर है।
350 दिनों में 145 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 350 दिनों में अब तक 145.16 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इस दौरान शुक्रवार को 58.11 लाख लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। वहीं आईसीएमआर के अनुसार अब तक कुल 67.89 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।