Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों की संख्या एक माह बाद फिर 10 हजार के पार, ओमिक्रॉन के 961 पुष्ट मामले

Social Share

नई दिल्ली, 30 नवंबर। ओमिक्रॉन के फैलाव के बीच कोरोना महामारी का दायरा बढ़ता जा रहा है और पूरे एक माह बाद देश में नए संक्रमितों की संख्या फिर 10 हजार के पार 13,154 तक जा पहुंची है। इस प्रकार 24 घंटे के भीतर नए मरीजो की संख्या में 43 फीसदी की वृद्धि हुई है। अंतिम बार गत 29 नवंबर को 10 हजार से कम नए केस सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो देश के 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक ऐसे 961 मरीज मिल चुके हैं, हालांकि इनमें एक तिहाई (320) मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की दर घटी, सक्रियता दर बढ़ी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 7,486 रोगी स्वस्थ हुए तो केरल का 199 बैकलॉग जोड़कर दिनभर में कुल 268 लोगों की मौत दर्शाई गई। कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की दर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 98.38 प्रतिशत जबकि सक्रियता दर 0.2 फीसदी की उछाल से 0.24 प्रतिशत हो गई है। इसी क्रम में 24 घंटे के अंदर एक्टिव केस में 5,400 की बढ़ोतरी के बाद देश में अब 82,402 सक्रिय मामले हैं।

ओमिक्रॉन संक्रमितों के 10 शीर्ष राज्यों का आंकड़ा

 

24 घंटे में 63.91 लाख लोगों का टीकाकरण

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 348 दिनों में अब तक 143.83 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके है। इनमें बुधवार को 63.91 लाख लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। दूसरी तरफ 29 दिसंबर तक कुल 67.64 करोड़ लोगों के कोविड सैंपिल की जांच की जा चुकी है।

Exit mobile version