Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश विधानसभा : करोड़पति व दागी माननीयों की संख्या में बढ़ोतरी

Social Share

लखनऊ, 13 मार्च। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में इस बार वर्ष 2017 के मुकाबले 11 फीसदी अधिक करोड़पति माननीय नजर आएंगे वहीं दागी छवि वाले विधायकों की तादाद भी 15 फीसदी बढ़ी है।

इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने विधानसभा चुनाव में सभी 403 विजेता उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है, जिसके अनुसार 205 यानी 51 प्रतिशत विजेता उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं जबकि 2017 में 143 यानी 36 प्रतिशत विधायको ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए थे।

दागी छवि वाले विधायकों की तादाद भी 15 फीसदी बढ़कर 51 फीसदी हुई

समाजवादी पार्टी (सपा) के 111 में से 71, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 255 में से 111,राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के आठ में सात, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के छह में से चार, निर्बल इंडियन शोषित हमारा अपना दल के छह में से चार, अपना दल (सोनेलाल) के 12 में से तीन के अलावा जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक,कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के शत प्रतिशत विजेता उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं।

इस बार 403 में 366 यानी 91 फीसदी निर्वाचित विधायक करोड़पति 

करोड़पति विजेता विधायकों कि बात करें तो 403 में से 366 यानी 91 फीसदी करोड़पति हैं जबकि 2017 में 402 में से 322 यानी 80 प्रतिशत विधायक करोड़पति थे।

दलवार बात करें तो बीजेपी के 255 में से 233 ,सपा के 111 में से 100, अपना दल (सोने लाल ) के 12 में से 9 , रालोद के आठ में से सात, सुभासपा,निर्बल इंडियन शोषित हमारा अपना दल,जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक, कांग्रेस और बसपा के शत प्रतिशत विजेता उम्मीदवार करोड़पति हैं।

Exit mobile version