नई दिल्ली, 5 जनवरी। देश में फैल चुकी कोविड-19 की तीसरी लहर अपने चरम की ओर जा रही है। इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटे के भीतर 58,097 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही इलाजरत मरीजों की संख्या भी बढ़कर दो लाख के पार जा पहुंची है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को जारी नई बुलेटिन में यह जानकारी दी।
अब तक कोरोना संक्रमण के 3.50 करोड़ से ज्यादा पुष्ट मामले
24 घंटे के भीतर 42,174 एक्टिव केस बढ़े
मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर 42,174 एक्टिव केस बढ़े। इसके साथ ही देश में अब इलाजरत मरीजों की संख्या दो लाख से ज्यादा कुल 2,14,004 तक जा पहुंची है जबकि सक्रियता दर बढ़कर 0.61 प्रतिशत हो गई है। मौजूदा दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.18 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.60 प्रतिशत हो गई है।
ओमिक्रॉन के पुष्ट मामले 2,100 से ज्यादा, 828 स्वस्थ
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान ऐसे 243 केस मिलने के बाद 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुके इस वैरिएंट के कुल संक्रमितों की संख्या 2,135 तक जा पहुंची है। हालांकि इनमें एक तिहाई से ज्यादा 828 लोग स्वस्थ भी चुके हैं।
ओमिक्रॉन से ज्यादा प्रभावित शीर्ष 10 राज्यों के आंकड़े
महाराष्ट्र और दिल्ली सहित 6 राज्यों में ओमिक्रॉन का ज्यादा जोर
मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र और दिल्ली सहित छह राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या तेजी से फैल रही है। महाराष्ट्र (653) व दिल्ली (464) के अलावा केरल (185), राजस्थान (174), गुजरात (154) व तमिलनाडु (121) में भी 100 से ज्यादा है। हालांकि केरल, राजस्थान और तमिलनाडु में मंगलवार को इस वैरिएंट का एक भी केस नहीं मिला।
354 दिनों में 147.72 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 354 दिनों में 147.72 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें मंगलवार को 96.43 लाख से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया। उधर आईसीएमआर के आंकड़े के अनुसार चार जनवरी तक कुल 68.38 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।