Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना : सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर 20 हजार के पार, 24 घंटे में 3,805 नए संक्रमित

Social Share

नई दिल्ली, 7 मई। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। इस क्रम में 24 घंटे के भीतर 3,805 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई तो 3,168 लोग स्वस्थ हुए और दिनभर में दो मौतें हुईं। हालांकि इनमें केरल का 20 बैकलॉग जोड़कर छह मई की तिथि में कुल 22 मौतें दर्शाई गईं। इसके साथ देश में अब कोरोना के इलाजरत मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर 20 हजार के पार 20,303 तक जा पहुंची है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी नई बुलेटिन के अनुसार देश में लगभग 27 माह पूर्व कोरोना के आगमन के बाद से अब तक 4,30,98,743 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 4,25,54,416 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 5,24,024 हो गयी है।

एक्टिव रेट 0.05 फीसदी, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी

आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। इस क्रम में शुक्रवार को 615 सक्रिय मामले बढ़े। देश में मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.22 फीसदी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.78 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत दर्ज की गई।

टीकाकरण का आंकड़ा 476 दिनों में 190 करोड़ के पार

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण का आंकड़ा 476 दिनों में 190 करोड़ के पार जा पहुंचा है। इस क्रम में 1,90,00,94,982 लोगों को टीके की पहली, दूसरी या एहतियाती डोज दी जा चुकी है। वहीं 84.03 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। इनमें शुक्रवार को 4,87,544 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई है।

Exit mobile version