नई दिल्ली, 30 मार्च। भारत में लगभग खात्मे की ओर बढ़ चली कोरोना महामारी के बीच 707 दिनों के बाद उपचाराधीन रोगियों (सक्रिय मामले) की संख्या 15 हजार से कम कुल 14,704 रह गई है। अंतिम बार देश में 21 अप्रैल, 2020 को 14,759 सक्रिय मामले थे। इसी
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के भीतर 1,233 नए केस आए और 1,876 मरीज स्वस्थ हुए। इस दौरान 15 रोगियों की मौत हुई, लेकिन इसमें केरल का 16 बैकलॉग जोड़कर 29 मार्च की डेट में कुल 31 मौतें दर्शाई गईं।
रिकवरी रेट 98.75 फीसदी, दैनिक संक्रमण दर 0.20 फीसदी
मंत्रालय के संक्रमण से उबरने की दर मार्च, 2020 के बाद उच्चतम स्तर 98.75 फीसदी पर है। 24 घंटे के दौरान कोविड-19 रोगियों की संख्या में 674 की कमी दर्ज की गई। दैनिक संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.25 फीसदी है।
देश में अब तक 4.30 करोड़ पुष्ट मामले, 5.21 लाख मौतें
देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के अब तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक संक्रमण के पुष्ट मामलों की कुल संख्या 4,30,23,215 तक जा पहुंची है जबकि इनमें अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,24,87,410 है। हालांकि मरने वालों की संख्या भी 5,21,101 तक जा पहुंची है।
438 दिनों में 183.82 करोड़ लोगों का टीकाकरण
इस बीच राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत 438 दिनों में अब तक 183.82 करोड़ से अधिक कुल 1,83,82,41,743 लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। इममें 29 मार्च को 26,34,080 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण का विस्तृत ब्यौरा
वहीं आईसीएमआर के अनुसार अब तक 78.85 करोड़ से ज्यादा कुल 78,85,56,935 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में कुल 6,24,022 लोगों की जांच की गई।