Site icon hindi.revoi.in

‘इश्कबाज’ फेम एक्टर से मांगी गई थीं ‘न्यूड तस्वीरें’! कहा- ऐसी पार्टियों में करते थे इनवाइट

Social Share

मुंबई, 10 अप्रैल। ‘इश्कबाज’, ‘बेहद 2’ और ‘लाल इश्क’ जैसे शो का हिस्सा रहे अंकित सिवाच ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले काफी वक्त बतौर मॉडल बिताया है। मेरठ के अंकित ने करिअर के अपने शुरुआती अनुभवों को याद करते हुए बताया कि अपने खराब अनुभवों के चलते उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग, दोनों को ही छोड़ने का मन बना लिया था। हालांकि सिवाच ने साल 2017 में अपना टीवी डेब्यू किया था, लेकिन उनका मॉडलिंग करिअर उससे 12 साल पहले ही शुरू हो गया था।

अंकित से मांगी गई थीं न्यूड तस्वीरें

अंकित ने कहा कि वह हैरत में पड़ जाते थे, जब उन्हें ऐसी पार्टियों में बुलाया जाता था, जिनका उनके काम से कोई लेना देना नहीं था। अंकित ने कहा कि उन्हें लगता था कि हर कोई अच्छा इंसान होता है और यही वजह थी कि वह कई बार लोगों की नेगेटिव चीजों को भी नजरअंदाज कर दिया करते थे। अंकित ने वो किस्सा याद किया, जब उनके उनकी न्यूड तस्वीरें मांगी गई थीं और वह शॉक्ड रह गए थे।

ऐसी पार्टियों में करते थे इनवाइट

एक्टर ने बताया, ‘ऐसे भी वाकये हुए जब मुझसे मेरी बिना कपड़ों वाली तस्वीरें भेजने को कहा गया। मुझे उन पार्टियों में बुलाया जाता था, जिनसे काम से कोई लेना देना नहीं था। ये एक तरह का हैरासमेंट ही था, जिसके लिए मैं तैयार नहीं था।’ मेरठ से दिल्ली पहुंच कर स्ट्रगल कर रहे अंकित ने बताया कि उनके साथ जो कुछ भी दिल्ली में हुआ, इसने उन्हें ज्यादा बड़ी लड़ाइयों के लिए तैयार किया।

ऐसा रहा है इंडस्ट्री एक्सपीरियंस

अंकित ने कहा, ‘जब आप ऐसे लोगों को देखते हो, जो तकरीबन गिद्ध की तरह तैयार खड़े हुए हैं, वो आपको खा जाना चाहते हैं, तब आप टूटने लगते हो, आप बस सब छोड़कर वापस चले जाना चाहते हो।’ अंकित ने कहा कि उन्हें लगता है ये ह्यूमन नेचर है कि पावर में पहुंच चुके लोग बाकियों का शोषण करते हैं। ये तकरीबन हर इंडस्ट्री में है। आप इन्हें अवॉइड नहीं कर सकते, आपको इन लोगों से मिलना ही पड़ता है।

Exit mobile version