नई दिल्ली, 4 जुलाई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को 10 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी।
CUET-UG नतीजे और स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं। CUET UG एडमिट कार्ड नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड का इस्तेमाल करके उम्मीदवार स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। छात्र वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम देख सकते हैं। परिणाम जारी होने के बाद, परिणाम डेटा NTA द्वारा सभी भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के साथ साझा किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी प्रवेश प्रक्रिया के बारे में आगे की अपडेट के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों से जुड़े रहना चाहिए।
CUET (UG)-2025 results are live. Candidates can check their results on https://t.co/nsvXAq6Otn
— National Testing Agency (@NTA_Exams) July 4, 2025
इस बार 13,54,699 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था
सीयूईटी-यूजी परीक्षा के जरिए छात्र देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार, इस वर्ष कुल 13,54,699 छात्रों ने इन परीक्षाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल छात्रों में से 10,71,735 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। वहीं बीते वर्ष 11,13,610 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे।
देशभर के 300 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार देशभर के 300 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं भारत के बाहर 15 शहर जैसे की दुबई, सिंगापुर, काठमांडू, कुवैत व वॉशिंगटन आदि शहरों में भी यह परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षाओं के कुल 37 विषय थे और ये परीक्षाएं 13 भाषाओं में आयोजित की गई थीं। परीक्षा में कुल 23 डोमेन विषय और एक जनरल टेस्ट भी शामिल था। कुल प्रश्न पत्रों की संख्या 1059 थी। इनमें 322 यूनिक पेपर थे। जिन 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित की गई उनमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, तमिल, तेलुगु आदि हैं।
एक छात्र ने पांच में से चार विषयों में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया
एनटीए के अनुसार परीक्षा में कुल 5,47,744 पुरुष, 5,23,988 महिलाएं व थर्ड जेंडर शामिल हुए। कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग विषयों में 100 परसेंटाइल पाने में सफलता हासिल की है। एक छात्र ने पांच में से चार विषयों में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया। 17 छात्रों को तीन विषयों में 100 पर्सेंटाइल मिला है। 150 छात्रों को दो विषयों में 100 पर्सेंटाइल व 2679 छात्रों को एक विषय में 100 पर्सेंटाइल का स्कोर मिला।
परीक्षाओं के परिणाम अंतिम ‘आंसर की’ के आधार पर तैयार किए गए
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं का रिजल्ट फाइनल ‘आंसर की’ के आधार पर तैयार किया गया है। अब सभी स्कोर यूनिवर्सिटीज को भेजे जा रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों को सलाह दी है कि विद्यार्थी आगे की प्रक्रिया के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों से संपर्क बनाए रखें। अब छात्र अपने चुने हुए विश्वविद्यालयों की काउंसलिंग प्रक्रिया और कट-ऑफ लिस्ट की प्रतीक्षा करें। विभिन्न विश्वविद्यालय अब जारी किए गए इन नतीजों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाएंगे। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को देश भर के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों व निजी विश्वविद्यालयों में दाखिला मिल सकेगा।

