Site icon Revoi.in

NEET-NET पेपर लीक मामले में NTA के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह हटाए गए, पूर्व गृह सचिव प्रदीप सिंह खरोला को प्रभार

Social Share

नई दिल्ली, 22 जून। केंद्र सररकार NEET-UG और UGC-NET पेपर लीक को लेकर जारी बवाल के बीच शनिवार को एक्शन मोड में दिखी। इस क्रम में पहले परीक्षाओं का पारदर्शी, सुचारु और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों की एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई और देर रात राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को भी उनके पद से हटा दिया गया। उनकी जगह पूर्व केंद्रीय सचिव प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए के महानिदेशक का पदभार सौंपा गया है। वहीं सुबोध कुमार सिंह को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) में प्रतीक्षा पर रखा गया है।

शिक्षा मंत्री ने कही थी दोषी अधिकारियों पर काररवाई की बात

उल्लेखनीय है कि नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक विवाद के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी कहा था कि एनटीए के जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त काररवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी पद पर क्यों न तैनात हों। उसी कड़ी में शनिवार को पहले शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए में सुधार और पेपर लीक मामले की जांच के लिए इसरो के पूर्व चेयरमैन व आईआईटी कानपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स अध्यक्ष रहे डॉ. के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति बनाई। फिर समिति के गठन के कुछ घंटों बाद ही एनटीए के महानिदेशक को पद से हटा दिया गया। इसे पेपर लीक मामले में सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है।

NEET-PG प्रवेश परीक्षा भी स्थगित

इस बीच रविवार को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस परीक्षा की नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी। कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की सत्यनिष्ठा के बारे में आरोपों को लेकर हाल ही में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का फैसला लिया है।