Site icon Revoi.in

अमरनाथ यात्रा : श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगाए जाएंगे एनएसजी कमांडो, ड्रोन से होगी चौतरफा निगरानी

Social Share

जम्मू, 3 जून। दो वर्षों बाद पूरी तैयारी की साथ शुरू हो रही  अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरा किस हद तक मंडरा रहा है, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम खुद सुरक्षा प्रबंधों को जांचने के लिए कश्मीर में तब तक रहेगी, जब तक यात्रा संपन्न नहीं हो जाती। इसके साथ ही पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा में एनएसजी कमांडों को तैनात किया जाएगा और साथ में निगरानी के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन की भी सहायता ली जाएगी।

यात्रा संपन्न होने तक गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम कश्मीर में डेरा डालेगी

30 जून (जिस दिन हिमलिंग के प्रथम दर्शन होंगे) से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम को कश्मीर में डेरा डालने के निर्देश गृहमंत्री द्वारा दिया गया है।

दक्षिण कश्मीर में भी तैनात की जाएंगी एनएसजी कमांडों की टुकड़ियां

सूत्रों के अनुसार, अमरनाथ यात्रा के दौरान संभावित आतंकी हमले को देखते हुए केंद्र सरकार ने एनएसजी कमांडो की कई टुकड़ियों को कश्मीर में तैनात करने का फैसला लिया है। श्रीनगर शहर के अलावा दक्षिण कश्मीर में भी इन जवानों को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा कारणों से इनकी लोकेशन को गुप्त रखा गया है।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मल्टी टीयर सुरक्षा बंदोबस्त रहेंगे

यात्रा मार्ग पर स्थित आधार शिविरों के अलावा 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मल्टी टीयर सुरक्षा बंदोबस्त रहेंगे। सुरक्षा के पहले घेरे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल, बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान तैनात रहेंगे और सेना के जवान बाहरी सुरक्षा घेरे को मजबूती प्रदान करेंगें।

सीआरपीएफ के जवान जीपीएस तकनीक का संचालन करेंगे

इसके अलावा अमरनाथ यात्रियों के वाहनों पर नजर रखने के लिए उन्हें जीपीएस तथा आरएफआईडी तकनीक से लैस किया जा रहा है। सीआरपीएफ के जवान जीपीएस तकनीक का संचालन करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग तथा आधार शिविरों पर शरारती तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सैंकड़ों ड्रोन की मदद ली जाएगी।

दूसरे घेरे में राज्य पुलिस, जबकि तीसरे में सेना के जवान तैनात रहेंगे। आतंकी हमले या फिर आपदा के दौरान सेना के जवान तीसरे घेरे से निकल कर सुरक्षा के पहले घेरे की कमान संभाल लेंगे। आतंकी हमले के खतरे को गंभीरता से लेते हुए अमरनाथ यात्रा के दौरान साठ हजार पुलिसकर्मियों समेत लाखों अर्द्ध सैनिक बल तथा सेना के जवान तैनात होंगे।