Site icon hindi.revoi.in

देश के कई हिस्सों में वॉर मॉक ड्रिल से पहले NSA डोभाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Social Share

नई दिल्ली, 6 मई। भारत व पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री आवास पर लगभग आधा घंटे तक चली बैठक में कई जरूरी मुद्दों पर वार्ता हुई। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब बुधवार, सात मई को देश के कई इलाकों में वॉर मॉक ड्रिल होने वाली है।

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सभी राज्यों को नागरिक सुरक्षा तंत्र की तैयारी और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए सात मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है। भाजपा ने सभी नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से इन मॉक ड्रिल में स्वयंसेवक बनने की अपील की है।

देश के लगभग 250 जिलों में हवाई सायरन बजेंगे

पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के कारण भारत ने कई राज्यों को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है, जिसके तहत देश के लगभग 250 जिलों में हवाई सायरन बजेंगे।

ये अभ्यास 1971 के युद्ध के बाद पहली बार आयोजित किए जा रहे हैं और इनका मुख्य लक्ष्य नागरिक सुरक्षा उपायों की प्रभावशीलता का परीक्षण करना है। यह दर्शाता है कि सरकार युद्ध की स्थिति में किसी भी स्थिति के लिए तैयारी कर रही है।

वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने बंद कमरे में विचार-विमर्श शुरू किया, जब इस्लामाबाद ने इस मुद्दे को उठाया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमले की निंदा की और दोनों देशों से सैन्य टकराव से बचने का आग्रह किया, जो आसानी से नियंत्रण से बाहर हो सकता है।

Exit mobile version