वाराणसी, 7 अप्रैल। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल शुक्रवार की शाम सपरिवार वाराणसी आए। अपने दो दिवसीय वाराणसी प्रवास के पहले दिन अजीत डोभाल दशाश्वमेध घाट पर प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए। इसके पूर्व दोपहर में उन्होंने मिर्जापुर पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन किया था।
शहर में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को एनएसए डोभाल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, श्री संकट मोचन और बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे। वह मीरघाट स्थित शक्तिपीठ विशालाक्षी मंदिर भी जा सकते हैं। शहर में एनएसए की मौजूदगी देख सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है।
हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अजीत डोभाल के दौरे को लेकर कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई, लेकिन बताया जा रहा है एनएस डोभाल वाराणसी में प्रस्तावित जी-20 बैठक की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेंगे और स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देंगे।
फिलहाल डोभाल शुक्रवार की शाम दशाश्वमेध घाट पर सपरिवार पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले पत्नी अरुणी डोभाल के साथ विधिवत गंगा पूजन किया और फिर गंगा आरती कर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद डोभाल पूरे विधि विधान के साथ मंत्रमुग्ध होकर मां गंगा की आरती में शामिल हुए।
गंगा सेवा निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव ने अंगवस्त्र रुद्राक्ष की माला व मोमेंटो भेंटकर एनएसए डोभाल का स्वागत किया। आरती देख अभिभूत डोभाल लगभग एक घंटे तक दशाश्वमेध घाट पर मौजूद रहे। उन्होंने जाते वक्त यहां मौजूद विजिटर बुक में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
उन्होंने लिखा, ‘गंगा आरती के दर्शन की अनुभूति जीवन में एक यादगार के रूप में हमेशा रहेगी। गंगा सेवा निधि का बहुत-बहुत आभार, जो वह हम जैसे लाखों हिन्दुओं को इस अनुभूति का अवसर देते हैं। शुभकामनाओं सहित अभिनंदन।’