Site icon hindi.revoi.in

अब तुम्हारे घर जला देंगे, इमरान खान की रिहाई के बाद भड़कीं मरियम औरंगजेब, चीफ जस्टिस को दी धमकी

Social Share

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार (9 मई) को इस्लामाबाद कोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से पूरे देश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इसके दो दिन बाद गुरुवार (11 मई) को पाक सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को रिहा करने का आदेश दे दिया।

इसके बाद पीएम शहबाज शरीफ सरकार की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। मरियम औरंगजेब ने 11 मई को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को पूर्व पीएम इमरान खान को रिहा करने पर आगजनी और जजों के घरों में आग लगाने की धमकी दे दी।

पीएमएल-एन (PML-N) नेता मरियम औरंगजेब ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पीटीआई समर्थकों के विरोध प्रदर्शन में शामिल सशस्त्र प्रदर्शनकारियों और आतंकवादियों ने देश और राज्य की संपत्तियों पर हमला किया है। आप सभी ने देखा कि कैसे पीटीआई नेताओं ने हिंसा भड़काई और इमरान खान के निर्देश पर हमले के आदेश दिए।

पीएमएल-एन (PML-N) नेता मरियम औरंगजेब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे हाई कोर्ट एक अपराधी, आतंकवादी और सशस्त्र समूहों का नेतृत्व करने वाले एक गैंगस्टर को राहत दे रहा है। उन्होंने कहा कि पहले भी कई PML-N नेताओं को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन किसी ने कभी कोई सवाल नहीं उठाया था।

Exit mobile version