Site icon hindi.revoi.in

केंद्र सरकार का फैसला : जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में अब महिला कमांडो भी तैनात होंगी

Social Share

नई दिल्ली, 22 दिसंबर। केंद्र सरकार ने देश में वीआईपी सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है। इसके तहत अब देश की अति महत्वपूर्ण हस्तियों (वीआईपी) की सुरक्षा में पहली बार सीआरपीएफ की महिला कमांडो को तैनात किया जाएगा।

32 महिला कमांडो को दी गई वीआईपी सुरक्षा की खास ट्रेनिंग

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए अभी 32 महिला कमांडो को वीआईपी सुरक्षा की खास ट्रेनिंग दी गई है। इसी क्रम में पांच राज्यों के चुनाव के समय सीआरपीएफ की महिला कमांडो को वीआईपी नेताओं की सुरक्षा में तैनात किया जा सकता है।

जनवरी के पहले हफ्ते में की जाएगी तैनाती

सूत्रों के मुताबिक वीआईपी के हाउस प्रोटेक्शन (घर पर दी जाने वाली सुरक्षा) टीम में महिला कमांडो की तैनात होगी। इन महिला कंमाडोज की तैनाती जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा पाए गए वीआईपी के साथ होगी। जनवरी के पहले हफ्ते में इन महिला कमांडोज की तैनाती की जाएगी।

गौरतलब है कि अभी देश में पांच वीआईपी को जेड प्लस सुरक्षा सीआरपीएफ की तरफ से दी जा रही है। ये पांच वीआईपी गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हैं।

58 कमांडो देते हैं जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा

सुरक्षा मामलों की ब्लू बुक के अनुसार जिस वीआईपी को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है, उसके चारों तरफ कड़ा सुरक्षा का पहरा होता है। सूत्रों के अनुसार जेड प्लस सुरक्षा पाने वाली शख्सियत की सुरक्षा में 58 कमांडो तैनात होते हैं।

जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, छह पीएसओ एक समय में राउंड द क्लॉक, 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक, 5 वॉचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं। एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है। इसके अलावा वीआईपी के घर में आने जाने वाले लोगों के लिए छह फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले तैनात रहते हैं और इसके साथ ही राउंड द क्लॉक ट्रेंड छह ड्राइवर होते हैं।

Exit mobile version